20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : समस्या समाधान की क्षमता विकसित करता है गणित

पद्माबाई रुंगटा अंतर जिला गणित प्रतियोगिता में 2477 विद्यार्थियों ने लिया भाग, रोटरी क्लब के अध्यक्ष विकास दोदराजका ने कहा

चाईबासा. रोट्रैक्ट क्लब ऑफ चाईबासा द्वारा मांगीलाल रुंगटा प्लस टू विद्यालय में रविवार को 33वीं पद्माबाई रुंगटा अंतर जिला गणित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 2477 विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम जिला के अलावा सरायकेला-खरसावां व पूर्वी सिंहभूम जिला के विद्यार्थी शामिल हुए. प्रतियोगिता परीक्षा का अवलोकन एसआर रुंगटा ग्रुप के उद्योगपति मुकुंद रुंगटा ने किया. उन्होंने बच्चों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. उन्होंने बच्चों को मेहनत और अनुशासन के साथ अपने लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया.

प्रतिस्पर्द्धा की भावना के साथ ज्ञान बढ़ाने का माध्यम है गणित : शिल्पा

प्राचार्या शिल्पा गुप्ता ने कहा कि यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना जगायेगी. उन्होंने रोट्रैक्ट क्लब के निरंतर प्रयासों की सराहना की, जो लगातार 33 वर्षों से इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करा रहा है. रोटरी क्लब के अध्यक्ष विकास दोदराजका ने भी बच्चों का हौसला बढ़ाया. कहा कि गणित केवल अंकों का विषय नहीं, बल्कि जीवन में तार्किक सोच और समस्या समाधान की कला सिखाता है.

अगले सप्ताह परिणाम जारी होगा

आयोजन समिति ने बताया कि परीक्षा विभिन्न वर्गों के लिए अलग-अलग स्तर पर आयोजित की गयी. प्रश्न पत्र विद्यार्थियों की तार्किक क्षमता, विश्लेषणात्मक सोच और रचनात्मकता को परखने के उद्देश्य से तैयार किया गया था. कहा कि विजेताओं के नाम आगामी सप्ताह में घोषित कर सम्मानित किया जायेगा.

इन्होंने निभायी महत्वपूर्ण भूमिका

प्रतियोगिता को सफल बनाने में अध्यक्ष विनय लोधा, सचिव केशव दोदराजका, सुमित नरेडी, अभिषेक कुमार, अमित पोद्दार, आकाश अग्रवाल, रवि अग्रवाल, अक्षय गुप्ता, निशांत कुमार, सौरव राम, विनय दोदराजका, विष्णु भूत, नीला आशीष मजूमदार, सौरभ भगत, विशाल गुप्ता, अंकित खिरवाल, प्रणय भालोटिया, सुमित रक्षित, कपिल गोयल, पुरुषोत्तम सराफ, प्रशांत गुप्ता, कन्हैया पांडे, सौरभ ज्ञान गुप्ता, हर्षित मुंधड़ा, सौरभ मुंधड़ा, अमन गुप्ता, पलक चावला, राहुल सर्राफ, राकेश पोद्दार, सौरव नेवटिया मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel