चाईबासा.सदर प्रखंड के पुराना चाईबासा मौजा के ग्रामीण मुंडा जानूम सिंह देवगम के साथ मारपीट और घर के सामानों की तोड़फोड़ की घटना को लेकर गुरुवार को क्षेत्र के मानकी-मुंडा संघ के पदाधिकारी पीड़ित मुंडा के घर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इसके बाद मानकी-मुंडाओं ने घटना की निंदा की. इस घटना में संलिप्त सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. इसके बाद सभी मानकी-मुंडा पुलिस पदाधिकारी से मिलकर आरोपियों को कार्रवाई करने की मांग की है.
23 फरवरी 2025 को मुफस्सिल थाना में मामला हुआ दर्ज
मालूम हो कि पीड़ित मुंडा श्री देवगम के बयान पर 23 फरवरी 2025 को मुफस्सिल थाना में गांव के नारायण देवगम, पत्नी चांदमनी देवगम, बेटे सन्नी देवगम, उसका दामाद घनश्याम समेत 25 लोगों के खिलाफ मारपीट व तोड़ फोड़ करने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी नारायण देवगम, उसका बेटे सन्नी देवगम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिसरा में भे दिया है. मौके पर गणेश पाट पिंगुवा, दलपत देवगम, सुरेंद्र बानरा, ध्रुवा सुंडी, सुरेश बिरुली, ललित सावैंया, विजय सिंह सुंडी, डुबराज तियु, विजय से पूरती, प्रभु देवगम आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

