चाईबासा. चाईबासा के संत जेवियर्स गर्ल्स इंटर कॉलेज में मंगलवार को विज्ञान, कॉमर्स एवं कला प्रदर्शनी सह फूड फेस्ट का आयोजन हुआ. छात्राओं ने विभिन्न मॉडल तैयार कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर अनुमंडल एसडीपीओ बहामन टूटी ने किया. उन्होंने कॉलेज के दिनों को याद कर कहा कि उस समय हमारे पास मोबाइल नहीं था. बड़े संघर्ष के साथ हम नोट्स किताबों से एकत्रित करते थे. आज मोबाइल व ऑनलाइन नोट्स मिल जाते हैं. आज लगभग प्रत्येक विद्यार्थी के पास मोबाइल है. इसका सदुपयोग किया जाये, तो ज्ञान अर्जित कर सफल हो सकते हैं. आज विज्ञान का युग है. वैज्ञानिक सोच, अभिरुचि, जागरुकता व नवाचारों को विकसित करने में विज्ञान प्रदर्शनी का महत्वपूर्ण योगदान होता है. इससे छात्राओं में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होता है.
विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने लाईफाई तकनीक, स्वचालित प्रणालियां, जल संरक्षण, भूकंप, वर्षा जल संचयन, आधुनिक यातायात प्रणाली, सड़क सुरक्षा, आधुनिक प्लांट ओवर प्रॉफिट, डिफेक्ट्स ऑफ आइज, वेस्ट प्लास्टिक मैनेजमेंट, ग्राउंडवाटर एंड फ्लड अलार्म ,सिंचाई पद्धति, डीएनए आधारित व जीवन को सरल तथा सुगम बनाने में उपयोगी तकनीकों पर मॉडल बनाये.अतिथि ने मॉडलों को सराहा, विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया
कॉमर्स प्रदर्शनी में नेटवर्क टोपोलॉजी, लॉ ऑफ डिमांड इवोल्यूशन ऑफ मनी, ई-कॉमर्स ,फॉर्म ऑफ़ बिज़नेस आर्गेनाईजेशन, एड्स ऑफ ट्रेड, इंडस्ट्री तथा कला प्रदर्शनी में फंडामेंटल राइट्स, सोलर सिस्टम, वोल्कानो, अनसिएंट टाइम्स फ्रॉम हंटर, द वॉयस ऑफ़ वीमेन वायलेंस, वाटर हार्वेस्टिंग, सोलर सिस्टम, स्ट्रक्चर ऑफ अर्थ, अन एंप्लॉयमेंट इत्यादि पर मॉडल तैयार किये. मुख्य अतिथि ने मॉडलों की प्रशंसा कर उत्साह बढ़ाया.
सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे आयोजन जरूरीकॉलेज की प्राचार्या सिस्टर नीलिमा केरकेट्टा ने छात्राओं और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्राओं के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. हमलोगों का प्रयास रहता है कि छात्राएं पढ़ाई के साथ विज्ञान तकनीक व भोजन बनाने में दक्षता, विभिन्न कला में अव्वल रहें. इससे छात्राओं का सर्वांगीण विकास होगा.फूड फेस्ट में 200 से अधिक व्यंजन प्रस्तुतइसके साथ 200 से अधिक प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों से सजे फूड फेस्ट ने सभी का मन मोह लिया. छात्राओं ने स्टॉल में बने स्वादिष्ट व स्वच्छ व्यंजन प्रस्तुत किये. यह आयोजन छात्राओं में टीमवर्क, उद्यमिता व स्वस्थ खानपान की आदतों को प्रोत्साहित करने वाला रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

