चक्रधरपुर.
दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में मेमू व एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला लगातार जारी है. 19 से 25 जनवरी तक आद्रा रेलमंडल में मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. इसे लेकर 25 जनवरी को आद्रा-भागा-आद्रा मेमू पैसेंजर व 19 जनवरी को झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी. जबकि चार जोड़ी एक्सप्रेस व मेमू पैसेंजर ट्रेनें गंतव्य स्टेशनों से पहले यात्रा समाप्त करेगी और उसी स्टेशन से खुलेगी. आद्रा रेल मंडल में रेल पटरियों के रखरखाव एवं मरम्मत कार्य जारी है. इसका असर चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटा-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन पर पड़ेगा. इस ट्रेन को परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडाबिहार-मुरी होकर चलायी जायेगी.ये ट्रेनें रहेंगी रद्द:
68077/ 68078आद्रा – भागा- आद्रा मेमू 25 जनवरी को, 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम 19 जनवरी कोगंतव्य स्टेशन से पहले यात्रा समाप्त करेंगी ये ट्रेनें:
18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम एक्सप्रेस 22 जनवरी को बोकारो में यात्रा समाप्त करेगी और यहीं से खुलेगी. इस कारण यह ट्रेन बोकारो-धनबाद-बोकारो के बीच रद्द चलेगी. 13503/13504 बर्द्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस 19, 22 व 24 जनवरी तक गोमो में यात्रा समाप्त करेगी और यहीं से खुलेगी. इस कारण यह ट्रेन गोमो-हटिया-गोमो के बीच रद्द रहेगी. 68056/ 68060 टाटा-आसनसोल-बाराभूम मेमू 20 जनवरी को आद्रा में यात्रा समाप्त करेगी और यहीं से खुलेगी. इससे यह ट्रेन आद्रा-आसनसोल-आद्रा के बीच रद्द रहेगी. 68090 /68089 आद्रा-मेदनापुर-आद्रा मेमू 23 व 25 जनवरी को बढ़बेटा स्टेशन में यात्रा समाप्त करेगी.ट्रांसफर-पोस्टिंग पर पुनर्विचार करेगी रेलवे : मेंस यूनियन
चक्रधरपुर. रेल मंडल के ब्रांच लाइन से मेन लाइन में ट्रांसफर व पोस्टिंग मामले में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ ऋषभ सिन्हा ने लोको रनिंग स्टाफ को बड़ी राहत दी है. दपू रेलवे मेंस यूनियन के मंडल संयोजक एमके सिंह व वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ ऋषभ सिन्हा के बीच वार्ता हुई. इसमें सीनियर डीपीओ डॉ सिन्हा ने मेंस यूनियन को भरोसा दिलाया कि जो ब्रांच लाइन से मेन लाइन से इच्छुक नहीं हैं, ऐसे लोको पायलटों पर पुनर्विचार किया जायेगा. मालूम रहे कि इस ट्रांसफर व पोस्टिंग से चक्रधरपुर रेल मंडल के सहायक व लोको पायलटों में मेंस यूनियन के प्रति नाराजगी देखी गयी थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मेंस यूनियन के मंडल संयोजक एमके सिंह ने रेल अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. मेंस यूनियन के मंडल संयोजक श्री सिंह ने कहा कि जो सहायक लोको पायलट ट्रांसफर नहीं चाहते हैं, ऐसे लोको पायलटों पर पुनर्विचार करने पर सहमति बनी. बैठक में मंडल संयोजक एमके सिंह, एआर राय, एसके गिरि, रवि कुमार, सर्वजीत कुमार व आरके तिवारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

