जगन्नाथपुर.
मकर संक्रांति पर ऐतिहासिक रामतीर्थ स्थित वैतरणी नदी के तट पर बुधवार को भक्ति और अध्यात्म का अद्भुत संगम देखने को मिला. जिला प्रशासन की ओर से आयोजित गंगा महाआरती ने श्रद्धालुओं को बनारस के घाटों का अहसास कराया. देर संध्या आयोजित इस महानुष्ठान में हजारों की संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया. इस वर्ष वैतरणी तट पर दूसरी बार महाआरती का आयोजन किया गया. बनारस से आये विशेष विद्वान पंडितों ने विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महाआरती संपन्न कराई. ढोल-नगाड़ों और शंखध्वनि के बीच दीप प्रज्ज्वलित हुए, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. जिला उपायुक्त चंदन कुमार, स्थानीय विधायक सोनाराम सिंकु, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे. अतिथियों ने भी दीप प्रज्वलित कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की. मकर मेले के अवसर पर बाबा रामेश्वरम मंदिर और आसपास के परिसर को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया है, जो क्षेत्र पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

