चाईबासा.मंझारी के बिदरी गांव में गुरुवार को शिक्षा, कला, संस्कृति एवं खेलकूद विकास मंच की ओर से माघे पर्व व हरमागेया मनाया गया. इसके साथ ही संस्कृति व खेलकूद प्रतियोगिता, मैट्रिक व इंटर के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इसके अलावा गांव में नशापान न करने वाले किशोरों व बुजुर्गाें को भी मुख्य अतिथि मुखिया रश्मि तामसोय ने सम्मानित किया.
उन्होंने ने कहा कि हमारे समाज को नशापान से दूर करने की जरूरत है. इसके लिए ग्राम सभा को ऐसे नियम बनाने चाहिए, जिससे गांव में नशीले पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया जाये. विशिष्ट अतिथि शिक्षक सिकुर तामसोय ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जो हमारे गांव को सही दिशा की ओर ले जा सकता है. विशिष्ट अतिथि रामेश्वर तामसोय ने कहा कि गांव को सही दिशा में ले जाने के लिए किशोर वर्ग और नवयुवकों को सही मार्गदर्शन देने की जरूरत है.अच्छे पदों पर नौकरी करने वाले गांव को एकसूत्र में बांधें
कार्यक्रम की शुरुआत आयोजक अध्यक्ष सह शिक्षक सह समाजसेवी बनमाली तामसोय ने की. उन्होंने कहा कि अच्छे पदों पर नौकरी करने वाले गांव को आदर्श बनाने के लिए एक सूत्र में बांधें और गांव के विकास के लिए संस्कृति को बचायें. संस्थापक सह सम्मानित अतिथि रूप लाल तामसोय ने कहा कि हमारी संस्कृति को बचाये रखने के लिए हम सभी शिक्षित वर्ग को फोकस करने की जरूरत है, क्योंकि आजकल के किशोर वर्ग और नवयुवक आधुनिक होते जा रहे हैं, जिससे हमारी संस्कृति पर बुरा असर पड़ रहा है. इसी को बचाने के उद्देश्य से इस मंच का निर्माण किया था. इस कार्यक्रम के अंत में सामूहिक नाचगान का भी आयोजन किया गया. संरक्षक सह ग्रामीण मुंडा नारायण तामसोय ने कहा इस प्रकार का कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होना बहुत जरूरी है.इन कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
माघे दुरंग बदाबदी (हो लोक गीत), माघे ताड़ बदाबदी, बनाम बदाबदी, बु:उ बई बदाबदी (दोना बनाना), जोनो: बई बदाबदी (झाड़ू बनाना), बडचोम बयार बई बदाबदी (खटिया रस्सी बनाना), मिस मागे व मिस्टर मागे बदाबदी, बैलून फोड़, मेंढक रेस, पिटु ईनुगं बदाबदी, स्लो साइकिल रेस व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता.——————————–सांस्कृतिक कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
किशोर तामसोय, रामेश्वर तामसोय, सिकुर तामसोय, सिकंदर तामसोय, लालसिंह तामसोय, ईश्वर चंद्र गोप, रूपलाल तामसोय, नारायण तामसोय, सुरेन्द्र तामसोय, प्रकाश तामसोय, जयंती तामसोय, लंकेश्वर तामसोय, श्रीराम तामसोय, लादु तामसोय व लक्ष्मण तामसोय आदि.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है