नोवामुंडी.
नोवामुंडी में गुरुवार को दोपहर 1:30 बजे स्वाद नेशन रेस्टोरेंट के पास मां पार्वती यात्री बस अचानक खराब हो गयी. बस के बायें तरफ का चक्का का पट्टी टूट जाने से वाहन बीच रास्ते में खड़ा हो गया. मरम्मत के लिए बस को पास ही टिंकू मिस्त्री के गैरेज ले जाया गया. बस में सवार महिला, पुरुष और बच्चे इस दौरान काफी परेशान दिखे. जानकारी के अनुसार यह बस टाटा नगर से चलकर कुईडा तक जाती है, जबकि बस पर “टाटा-राउरकेला ” लिखा हुआ था. टूटी पट्टी को ठीक करने में लगभग साढ़े तीन घंटे का समय लगा. मरम्मत पूरी होने के बाद शाम करीब 5 बजे बस फिर से नोवामुंडी से रवाना हुई.यात्रियों का कहना था कि मरम्मत में देरी के कारण बस अब लगभग शाम 7 बजे कोईडा पहुंचेगी. इससे कई यात्रियों को राउरकेला जाने के लिए आगे की बस न मिलने की चिंता सताने लगी. बस में शामिल कई गरीब परिवार के लोग भूखे-प्यासे इंतजार करते रहे. यात्रियों ने बताया कि यह बस कुईडा से टाटा व टाटा से कुइड़ा रूट पर नियमित चलती है. परंतु इसकी हालत काफी खराब है. लोगों ने बस मालिक से मांग की है कि इस रूट पर नई और अच्छी स्थिति वाली बस चलानी चाहिये, ताकि यात्री अपने किराए के बदले आरामदायक और सुरक्षित यात्रा कर सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

