17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : लोको पायलटों ने भूखे पेट चलायी ट्रेन

मांगों को लेकर लोको पायलटों की 36 घंटे की भूख हड़ताल शुरू

चक्रधरपुर. ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (अलारसा) की केंद्रीय कार्यकारिणी कमेटी के आह्वान पर गुरुवार को रनिंग भत्ता बढ़ाने व 8 घंटे की डयूटी की मांगों के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल समेत देश भर के लोको रनिंग स्टाफ ने 36 घंटे की भूख हड़ताल शुरू कर दी है. चक्रधरपुर रेलमंडल के क्रू लॉबी के बाहर सुबह 8 बजे से दर्जनों लोको पायलट भूख हड़ताल पर बैठे हैं. लोको पायलट जो डयूटी में हैं, वह भूखे रहकर ट्रेन संचालन कर रहे हैं. जो रेस्ट में हैं वह चक्रधरपुर क्रू लॉबी के बाहर भूखे रहकर धरना दे रहे हैं. सरकार व रेलवे के समक्ष अपना विरोध जता रहे हैं. अलारसा के चक्रधरपुर शाखा सचिव ललन कुमार ने कहा कि लोको पायलट अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्षरत हैं. रनिंग अलाउंस, माइलेज रेट में 25 फीसदी की बढ़ोतरी, पुरानी पेंशन का लाभ देने, ड्यूटी के घंटे को 9 घंटे तक सीमित करने, रेलवे में निजीकरण बंद करने, रात्रि डयूटी को 2 रात तक सीमित करने व रनिंग स्टाफ के सभी रिक्त पदों को भरने की मांग कर रहे हैं. इसकी सुनवाई नहीं हो रही है. इस कारण हमलोग आंदोलन के लिए बाध्य हो गये हैं. यह भूख हड़ताल शुक्रवार रात 8 बजे तक जारी रहेगी. मांगें नहीं मानी गयीं, तो आगे की रणनीति तय की जायेगी. इस मौके पर एनके नीलमणि, शुभम प्रधान, करण पांडेय, एसके जायसवाल, एमके मालाकार, जेके पासवान, अनिल कुमार, अजीत कुमार, महावीर सिंह व अन्य उपस्थित थे.

लोको रनिंग स्टाफ की 15 सूत्री मुख्य मांगें

1 जनवरी 2024 से रनिंग भत्ते में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी और फार्मूले के अनुसार रनिंग भत्ता दरों में संशोधन करने, 30 घंटे का समुचित विश्राम देने, मालगाड़ी के लिए ड्यूटी के घंटों को 8 घंटे व यात्री ट्रेनों के लिए 6 घंटे तक सीमित करने, निरंतर दो रात ड्यूटी सीमित रखने, पुरानी पेंशन लागू करने, इंजन के कैब के अंदर में टूल्स व सभी उपकरणों व फॉग सेफ्टी डिवाइस स्थापित करने, अंतर रेलवे व मंडल स्थानांतरण के शेष लंबित प्रक्रिया को पूरा करने, इएमयू, मेमू व डीएमयू संचालन में एक ही लोको पायलट से काम करना बंद करने समेत अन्य मांगें शामिल हैं.

मेंस यूनियन का ऑल इंडिया डिमांड डे आज

21 फरवरी को दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन द्वारा आठ सूत्री मांगों को लेकर ऑल इंडिया डिमांड डे मनाया जायेगा. शुक्रवार शाम 4 बजे टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर बैठक आयोजित होगी. यह जानकारी मेंस यूनियन के मंडल संयोजक एमके सिंह ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel