23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

chaibasa news: प्राचार्य की उपस्थिति की जांच कर अनुशासनात्मक कार्यवाही हो : एबीवीपी

डिग्री कॉलेज जगन्नाथपुर में मांगों को लेकर तीसरे दिन भी जारी रही तालाबंदी

जगन्नाथपुर.डिग्री कॉलेज जगन्नाथपुर में मूलभूत सुविधाओं को लेकर आंदोलनरत एबीवीपी के विद्यार्थियों का विरोध तीसरे दिन भी जारी रहा. कॉलेज में तालाबंदी आज भी जारी रही. इस दौरान छात्र प्रतिनिधि जिला संयोजक अविनाश कुम्हार ने कहा कि हम विद्यार्थियों के भविष्य के साथ किसी तरह का खिलवाड़ नहीं होने देना चाहते हैं. आज आंदोलन का तीसरा दिन है और प्राचार्य का कोई अता-पता नहीं है. वे ऐसे ही निरंतर गायब रहते हैं. विद्यार्थी सर्टिफिकेट, परित्याग प्रमाण-पत्र के लिए भटकते रहते हैं और उन्हें लौटकर घर जाना पड़ता है. प्राचार्य अपनी हठधर्मिता के चलते महाविद्यालय को नये भवन में शिफ्ट नहीं होने देना चाहते, इसलिए हम विद्यार्थी परिषद् की ओर से यह मांग हैं कि प्राचार्य विकास कुमार मिश्रा के प्रतिदिन की उपस्थिति की जांच करवायी जाये और उनपर अनुशासनात्मक कार्यवाही हो.

मूलभूत सुविधाओं को लेकर विश्वविद्यालय भी मौन

उन्होंने कहा कि डिग्री कॉलेज जगन्नाथपुर की मूलभूत सुविधाओं को लेकर विश्वविद्यालय भी मौन है. विद्यार्थी इस संबंध में कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति और कुलसचिव को पहले भी सूचित कर चुके हैं, लेकिन इस पर कोई अमल नहीं हुआ. इस पर सभी प्रोफेसर व शिक्षकों ने कहा कि विद्यार्थियों की मांग को हम समर्थन करते हैं. उनकी मांग पूरी होनी चाहिए. विद्यार्थी जहां पढ़ना चाहेंगे, हम पढ़ायेंगे.

आंदोलन में ये थे शामिल

विद्यार्थी परिषद की नगर एसएफडी प्रमुख स्वाति कुमारी, नगर मीडिया प्रमुख अरविंद इक्का, नगर जनजाति प्रमुख बिजेंद्र हिस्सा आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें