चाईबासा.
पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से खेले जा रहे 10वीं अशोक जैन नॉक क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर ने जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब को 271 रनों से पराजित कर दिया. चाईबासा के बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेले गये शुक्रवार के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 30 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 419 रनों का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया. लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब की ओर से पारी की शुरुआत करने आये विश्वजीत सिंह ने 18 छक्के और 20 चौके की मदद से 215 रन बनाये. दूसरे उद्घाटक बल्लेबाज तनुज प्रधान ने भी छह छक्के और 12 चौके की मदद से 104 रनों की शतकीय पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 317 रनों की रिकार्ड साझेदारी निभायी. बल्लेबाज शुभोदीप मुखर्जी ने नाबाद 38 तथा अंकित मिश्रा ने 30 रनों की पारी खेली. जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब की ओर से रेहान फजल ने 57 रन देकर दो विकेट हासिल किए. फराज हसन एवं रेहान मंसूरी ने एक-एक विकेट हासिल किये.20.1 ओवर में 148 रन पर सिमटी जगन्नाथपुर की टीम
स्कोर का पीछा करने उतरी जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 20.1 ओवर में 148 रन बनाकर सिमट गयी. मेराजुल इस्लाम ने चार चौके एवं चार छक्के की मदद से 50 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली. अबुतल्हा आलम ने 27, सैफ आफरीदी ने 21 तथा फिरोज आलम ने 12 रनों का योगदान दिया. अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका. लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब की ओर से अंकित तांती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 21 रन देकर पांच विकेट हासिल किये. सिद्धार्थ जायसवाल एवं त्रिनाथ प्रधान ने दो-दो तथा विश्वजीत सिंह ने एक विकेट हासिल किये.आज का मैच
:
मेघाहातुबुरु क्रिकेट क्लब का मुकाबला शाह स्पोर्ट्स अकादमी चक्रधरपुर से होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

