प्रतिनिधि,चाईबासा
पश्चिमी सिंहभूम जिले के चैनपुर स्थित डाइट प्रशिक्षण केंद्र में मुख्य भवन तक सुरक्षित रास्ता, भवन में पर्याप्त बाथरूम, बाउंड्री वॉल निर्माण व नियमित सफाई कर्मी की व्यवस्था के लिए झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ ने उपायुक्त को पत्र सौंपा है. ज्ञात हो कि केंद्र में वर्षभर शिक्षकों के लिए विभिन्न प्रकार के आवासीय प्रशिक्षण आयोजित होते हैं. वर्तमान में खूंटी व सरायकेला-खरसावां के शिक्षकों का प्रशिक्षण भी इसी केंद्र में संचालित हो रहा है. केंद्र के मुख्य भवन तक पहुंचने के लिए शिक्षकों को संकरा व फिसलन-युक्त नाला मार्ग से जाना पड़ता है. कई शिक्षक अब तक घायल हो चुके हैं. एक महिला शिक्षिका का पैर टूट चुका है. महिला प्रशिक्षणार्थियों के लिए केवल शौचालय है. अलग से बाथरूम की व्यवस्था नहीं है.
केंद्र में नियमित सफाई कर्मी की व्यवस्था नहीं होने से शौचालयों व आवासीय परिसरों की साफ-सफाई नियमित रूप से नहीं हो पाती है. डाइट परिसर के चारों ओर झाड़ियां हैं. यह काफी सुदूर क्षेत्र में पड़ता है. ऐसे में परिसर की सुरक्षा के लिए बाउंड्री वॉल जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

