चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो डॉ अंजिला गुप्ता ने गुरुवार को छठवें दीक्षांत समारोह की तैयारियों और अबतक की प्रगति की समीक्षा की. बताया गया कि दीक्षांत समारोह की तिथि अभी तय नहीं है. कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता ने राज्य के राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष गंगवार को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का निमंत्रण दिया है. उन्होंने उसे स्वीकार कर लिया है. हालांकि, राजभवन की ओर से अधिकारिक रूप से तिथि की घोषणा नहीं की गयी है. हालांकि, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 21 या 22 नवंबर को दीक्षांत समारोह हो सकता है. इसे लेकर गोल्ड मेडल हासिल करने वाले विद्यार्थियों की सूची तैयार कर ली गयी है. गुरुवार को यह तय किया गया कि विद्यार्थी इस समारोह में पारंपरिक पोशाक में शामिल होंगे. इसके लिए ड्रेस कोड तय किया गया है. हालांकि, अंतिम रूप से तीन दिनों में सभी कुछ फाइनल कर लिए जाने की जानकारी दी.
प्रशासनिक पदाधिकारी, डीन, हेड व प्राचार्यों की छुट्टियां रद्द :
कुलपति ने मुख्यालय के सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों, संकायाध्यक्ष, प्राचार्यों की छुट्टियों को दीक्षांत समारोह होने तक रद्द करने का निर्देश जारी किया. दीक्षांत समारोह के सफल संचालन के लिए बनीं 12 उपसमितियों के समन्वयकों से जानकारी ली. उपसमितियों के समन्वयकों को आवश्यक निर्देश दिये गये. इस अवसर पर मुख्यालय स्थित परीक्षा विभाग के नियंत्रक से होने वाली विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी एवं प्रगति कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

