12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News :यंग स्टार पुसालोटा को हरा एवेंजर्स कुमारडुंगी बना विजेता

इचाहातु में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन, विजेता टीम को 70 हजार व उपविजेता टीम को मिले 40 हजार रुपये

बंदगांव.

प्रखंड के इचाहातु मैदान में झारखंड एसोसिएशन क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव थे. उनके साथ विधायक प्रतिनिधि पीरु हेम्ब्रम एवं मिथुन गागराई भी मौजूद रहे. फाइनल मुकाबला लोकल अवेंजर्स कुमारडुंगी और यंग स्टार पुसालोटा के बीच खेला गया. शुरू से ही आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए लोकल अवेंजर्स ने शानदार तालमेल और रणनीति का परिचय दिया. मजबूत डिफेंस और तेज गति से किए गए हमलों के दम पर लोकल अवेंजर्स की टीम ने 3-0 से जीत दर्ज करते हुए प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया.यंग स्टार पुसालोटा की टीम उपविजेता रही.

वहीं डीलर एफसी की टीम तीसरे और जीएस ब्रदर्स की टीम चौथे स्थान पर रही. मुख्य अतिथि सन्नी उरांव ने विजेता टीम लोकल अवेंजर्स कुमारडुंगी को 70 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 40 हजार रुपये प्रदान किये. तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को 20-20 हजार रुपये देकर प्रोत्साहित किया गया. मौके पर सन्नी उरांव ने कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है. मेहनत और लगन हमेशा सफलता दिलाती है. इस मौके पर अध्यक्ष सोनाराम गागराई, बुड़न सिंह गागराई, साधुचरण गागराई, सचिव गुरुचरण मेलगांडी, निर्मल बोदरा, राजा टुटी, कोषाध्यक्ष सुभाष टुटी, मनोज गागराई, विजय सिंह गागराई, योगेंद्र गागराई, राजेश गागराई, अजय मुंडू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel