चाईबासा. घाटशिला कॉलेज की मेजबानी में आयोजित कोल्हान विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2025 का बुधवार को समापन हुआ. इसमें घाटशिला महाविद्यालय ने शानदार प्रदर्शन किया. पुरुष व महिला वर्ग में ओवरऑल चैंपियन बना. पुरुष वर्ग में करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर और महिला वर्ग में टाटा कॉलेज चाईबासा उप विजेता रहे. पुरुष वर्ग में बेस्ट एथलीट का पुरस्कार करीम सिटी कॉलेज के कमल नायक को, जबकि महिला वर्ग में बेस्ट एथलीट का खिताब रानिक हांसदा को मिला.
मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ राजेंद्र भारती ने आयोजन की सराहना की. कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ रणजीत कर्ण, सोना देवी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ब्रजमोहन पाट पिंगुआ, परीक्षा नियंत्रक मिथिलेश सिंह सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे. प्राचार्य डॉ आरके चौधरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजन में सहयोग देने वाले सभी संस्थानों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं एनसीसी कैडेट्स को धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

