चक्रधरपुर. रेलवे से प्रदत सभी कागजात महत्वपूर्ण हैं, इसे सेवानिवृत्ति के बाद भी संभाल कर रखें. साइबर ठगों से बचें, किसी को बैंक डिटेल न दें. यह बातें महात्मा गांधी सभागार में मंगलवार को आयोजित रेलकर्मियों के विदाई समारोह में मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ ऋषभ सिन्हा ने कही. कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद घर में बैठे रहने की प्रवृत्ति को छोड़ें. सामाजिक व धार्मिक कार्यों में अपने को व्यस्त रखें. इससे स्वास्थ्य बेहतर रहेगा और जीवन का उद्देश्य पूरा हो सकेगा. मंडल कार्मिक अधिकारी अमरेंद्र मिश्रा ने कहा कि चक्रधरपुर रेल मंडल में काम करना सहज नहीं है.
बकाये मामलों का निपटारा शीघ्र करा लें:
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि रेलकर्मी की छोटी सी भूल उनके लिए बड़ी परेशानी का कारण बनती है. जिन्होंने रेल आवास नहीं छोड़ा है और वाणिज्य संबंधी बकाया निपटारा नहीं कराया है. उन्हें रेलवे से डीसीआरजी रोक दिया गया है. यह काफी मोटी रकम है, जो रेलवे के पास जमा है. रेलकर्मी अपने बकाये मामलों का निपटारा शीघ्र करा लें, ताकि डीसीआरजी की राशि भुगतान हो सके. सहायक वित्त प्रबंधक पारुल सिंह ने अपनी गाढ़ी कमाई को सुरक्षित बैंकों को निवेश करने की सलाह दी. समारोह में सेवानिवृत्त हुए 34 रेलकर्मियों को दपू रेलवे का प्रतीक चिह्न व बैग दिया गया. साथ ही सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र, पेंशन पेमेंट ऑर्डर पुस्तिका, मेडिकल कार्ड, रेल यात्रा पास व बैंक में भेजी गयी राशि की प्रतिलिपि प्रदान की गयी. सेवानिवृत्त होने वालों में सहायक परिचालन प्रबंधक दिलीप कुमार पंडा, वाणिज्य से 2, विद्युत से 10, इंजीनियरिंग से 14, यांत्रिक से 4, स्वास्थ्य से एक, परिचालन से 2 व संकेत व दूरसंचार (निर्माण) से एक शामिल हैं.देशभर में मान्य होगा रेलवे का मेडिकल कार्ड:
रेलमंडल का मेडिकल कार्ड पूरे देश में मान्य होगा. बशर्ते कि मेडिकल कार्ड का नामांकन मंडल मुख्यालय में कराना होगा. इसके बाद रेलकर्मी अपने शहर के रेल अस्पताल में मेडिकल कार्ड से चिकित्सीय सेवा का लाभ उठा सकेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

