11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : काशिरा इलेवन विजेता व चंपुआ उपविजेता

ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता में 16 टीमों ने लिया हिस्सा

जैंतगढ़. चंपुआ (ओडिशा) प्रखंड की बदरनाई पंचायत स्थित कुकुवली साही में ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसका आयोजन कुकुवली साही मां तारिणी क्लब ने किया. टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया. इसमें काशिरा इलेवन की टीम चैंपियन बनी. वहीं, चंपुआ इलेवन ने दूसरा स्थान हासिल किया. शशांग को तीसरा और सानू इलेवन कृष्णापुर को चौथा स्थान मिला. मुख्य अतिथि डॉ खिरोद कुमार महानता व विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रभानु महापात्र रहे. वहीं, पूर्व खेल शिक्षक मितुराम महानता, शिक्षक वरुबाहन महानता आदि मंच पर उपस्थित थे. घाना महानता और सूर्या मुंडा वक्ता थे. मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने विजेता टीम काशिरा इलेवन को 10 हजार रुपये, उपविजेता चंपुआ टीम को आठ हजार रुपये, तृतीय टीम शशांग को पांच हजार रुपये और चौथी टीम सानू इलेवन कृष्णापुर को चार हजार रुपये और ट्रॉफी सौंपी. मां तारिणी क्लब के सदस्यों और ग्रामीणों ने खेल का आयोजन किया.

टाटा स्टील फाउंडेशन को हराकर एसएसए ब्वॉयज क्लब चैंपियन

चाईबासा. सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित मेसर्स देवकाबाई भेलजी सुपर डिवीजन फुटबॉल लीग में गुरुवार को एसएसए जूनियर ब्वॉयज ने टाटा स्टील फाउंडेशन को 2-0 गोल से पराजित कर तीन अंक हासिल किया. एसएसए मैदान में खेले गये मैच में एसएसए जूनियर और टाटा स्टील फाउंडेशन के बीच संघर्ष पूर्ण मुकाबला हुआ. इसमें जूनियर क्लब की ओर से रवि सोरेन ने दो गोल दागे. मैच में रेफरी रंजीत सांवैया, किशोर पुरती, देवेन हांसदा, कनाई बिरुवा व जीवन बारी थे. इस मौके पर काफी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel