चाईबासा.
चाईबासा में सूर्योपासना का महापर्व छठ को लेकर शहर के सभी छह घाटों को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है. साथ ही प्रशासनिक तैयारी भी शुरू कर दी गयी है. प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी छठ घाटों पर करीब 20 हजार से अधिक छठव्रती सूर्य को अर्घ देंगे. घाटों की साफ-सफाई को लेकर नगर परिषद का जेसीबी चलने लगा है.एसडीपीओ ने छठ घाटों का निरीक्षण किया
सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाहमन टूटी ने छठ घाटों का निरीक्षण किया. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के तहत नदी के जलस्तर एवं साफ-सफाई की स्थिति का निरीक्षण किया. इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने रोरो नदी घाट के अलावा कुम्हार टोली और तेलगाखुरी छठ घाटों का जायजा लिया. वहीं नगर परिषद द्वारा छठ घाटों की साफ-सफाई करायी जा रही है. ब्लीचिंग का भी छिड़काव किया जा रहा है. छठ घाटों की साफ-सफाई के लिए नप ने सफाई कर्मियों को लगाया है.
घाटों का हो रहा रंग-रोगन
जेसीबी से छठ घाटों को दुरुस्त करने व कचरे का उठाव किया जा रहा है. जरूरत के हिसाब से रंग-रोगन भी कराया जा रहा है. करणी मंदिर छठ घाट की सीढ़ियों की साफ-सफाई के बाद रंग रोगन किया जायेगा. साथ ही जल का छिड़काव भी किया जा रहा है. वहीं व्रतियों के लिए करणी मंदिर भैंसी घाट पर कपड़ों से घेरकर 15 चेंजिंग रूम बनाये जा रहे हैं. चाईबासा के छह छठ घाटों पर हर साल 15- 20 हजार श्रद्धालु अर्घ अर्पित करते हैं.
करणी मंदिर छठ घाट : बारिश बह गयीं सीढ़ियां
इस बार हुई लगातार बारिश के कारण करणी मंदिर के छठ घाट को नुकसान पहुंचा है. छठ घाटों पर बनी पक्की सीढ़ियां बारिश के पानी से बह गयी हैं. जो बचे हैं, वह काफी टूट-फूट गये हैं. ऐसे में करणी मंदिर की सीढ़ियां जीर्ण-शीर्ण हो गयी हैं. इसे व्रतियों के परिजन दुरुस्त कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

