चाईबासा. खूंटी के पड़हा राजा सोमा मुंडा हत्याकांड के विरोध में मानकी-मुंडा संघ ने 17 जनवरी को झारखंड बंद बुलाया है. संघ की कोल्हान-पोड़ाहाट केंद्रीय समिति के अध्यक्ष गणेश पाट पिंगुवा ने बताया कि आदिवासी मुंडा समाज, आदिवासी एकता मंच, आदिवासी स्वशासन एकता मंच, आदिवासी हो समाज महासभा सहित विभिन्न संगठनों ने समर्थन दिया है. शुक्रवार की शाम शहर में मशाल जुलूस निकाला गया. बताया गया कि शनिवार को सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगा. इस दौरान बंद समर्थक सड़कों पर उतरेंगे. दूध व स्वास्थ्य सेवा में छूट: बंद में दूध व स्वास्थ्य जैसी आवश्यक सेवाएं छोड़ बाकी सेवाएं बंद रहेंगी. दुकानदारों ने भी समर्थन की बात कही है.
सभी थाने अलर्ट, चौक-चौराहों पर तैनात रहेगी पुलिस : एसपी
पुलिस प्रशासन बंद को लेकर अलर्ट है. पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने बताया कि सभी थाना को हाई अलर्ट किया गया है. शहर के चौक-चौराहों व भीड़-भाड़ वाले जगहों पर पुलिस बल तैनात किये गये हैं.
बस बंद रखने का निर्णय नहीं : एसोसिएशन
बस एसोसिएशन के पदाधिकारी मो बारिक ने बताया कि बस बंद रखने का अबतक कोई निर्णय नहीं हुआ है. समर्थक बंद करायेंगे, तो बंद कर दिया जायेगा.
सभी स्कूल खुले रहेंगे : डीएसइ
जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) प्रवीण कुमार ने बताया कि बंद की कोई सूचना नहीं दी गयी है. इसके कारण सभी स्कूल खुले रहेंगे. बंद का किसी तरह का असर नहीं होगा.चाईबासा में मानकी-मुंडा संघ ने निकाला मशाल जुलूस
चाईबासा. मानकी- मुंडा की अगुवाई में शुक्रवार शाम को चाईबासा पोस्टऑफिस चौक से मशाल जुलूस निकाला गया. यह जुलूस पोस्टऑफिस चौक से सदर बाजार होते हुए सदर थाना, पिल्लई हॉल, जैन मार्केट चौक होते हुए वापस पोस्टऑफिस चौक के पास पहुंचा. इस मौके पर खूंटी के दिवंगत सोमा मुंडा को श्रद्धांजलि दी गयी. इस मौके पर गणेश पाट पिंगुवा ने कहा कि 17 जनवरी को झारखंड बंद का आह्वान किया गया है. कार्यक्रम की जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी को दे दी गयी है.हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिले : षिरजोन
नोवामुंडी. खूंटी जिले के पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में सामाजिक संगठन षिरजोन के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार शाम को मशाल जुलूस निकाला. जुलूस का नेतृत्व मानकी निरंजन बोबोंगा, सुरेंद्र चातोम्बा और शंकर चातोम्बा ने किया. जुलूस टाटा मेन हॉस्पिटल नोवामुंडी से शुरू होकर बाजार होते हुए किताब दुकान चौक पर समाप्त हुआ. षिरजोन के सलाहकार शंकर चातोम्बा ने बताया कि बंदी से प्रेस, एंबुलेंस, दूध की गाड़ी, मेडिकल, पेट्रोल पंप और स्कूल-कॉलेजों को मुक्त रखा जायेगा. जुलूस में शंकर चातोम्बा, सुरेंद्र चातोम्बा, मानकी घसोवा, बारजो मुंडा, कोलाय बोयपाई मुंडा, चंद्रमोहन चातोम्बा, अमरजीत लागुरी, विक्रम सिदु, सुमित बालमुचू, कमलेश तिरिया, मैरम पूर्ति, बिपिन चांपिया, बुधराम चांपिया आदि शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

