20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : एक घंटे की बारिश के साथ जमकर ओले पड़े

चाईबासा : कहीं हल्की, तो कहीं तेज बारिश होती रही

चाईबासा.चाईबासा व इसके आसपास के क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से उमड़ रहे बादल गुरुवार को बरसे. यहां गुरुवार को सुबह से ही कहीं हल्की, तो कहीं तेज बारिश होती रही. हालांकि दोपहर में बारिश थम गयी, लेकिन शाम करीब 5.45 बजे तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू हुई. करीब आधे घंटे तक हुई बारिश, हवा के कारण लोगों को पावर कट की समस्या का सामना करना पड़ा. हालांकि आधा घंटा बाद बिजली बहाल कर दी गयी. वहीं, खूंटपानी प्रखंड के जानुमबेड़ा व इसके आसपास के क्षेत्र में करीब एक घंटे तक बारिश के साथ के साथ जमकर ओले भी पड़े. जानकारी के अनुसार, सुबह में सुबह से ही आकाश में बादल छाये रहे. वहीं, सुबह करीब 7.30 बजे के बाद रह- रहकर बारिश होती रही, जबकि अपराह्न 12 बजे से पहले ही बारिश थम गयी थी, लेकिन शाम में तेज हवा के साथ एक बार फिर से झमाझम बारिश हो गयी. इससे लोगाें ने गर्मी से राहत महसूस की.

नोवामुंडी : सुबह हुई बारिश, बदला मौसम

नोवामुंडी व आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार की सुबह को एकाएक मौसम ने करवट ली. आसमान में काले बादल छा गये. कुछ देर के बाद झमाझम बारिश शुरू हो गयी. खासकर स्कूल जाने वाले बच्चे परेशान रहे. कुछ बच्चे छाता व बरसाती के बिना घर से स्कूल के लिए निकले, वे पानी में भीगते हुए स्कूल पहुंचे. वहीं, आधार कार्ड बनवाने के लिए नोवामुंडी बाजार बैंक ऑफ इंडिया के नीचे आधार सेंटर में भोर तीन बजे से कार्ड बनवाने के लिए खड़े रहे. एकाएक बारिश होने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

गुवा : तेज हवा के साथ हुई बारिश, सड़कों पर जमा पानी

गुवा व आसपास के क्षेत्र में गुरुवार को तेज हवा व अचानक बारिश हुई. इस दौरान कई क्षेत्रों में पेड़ों की टहनियां टूटकर गिर गयीं. वहीं, मौसम में एकाएक ठंडक के घुल जाने से लोगों को दिन के समय गर्मी से राहत मिली. जानकारी के अनुसार, यहां सुबह करीब आठ बजे एकाएक बादल काले हो गये और तेज हवा चलने लगी. इसके बाद बारिश धीरे-धीरे तेज हो गयी. सुबह बाहर जाने वाले लोग बारिश के कारण छाता व बरसाती के सहारे ही बाहर निकल पाये. कच्ची सड़कों पर बारिश का पानी जमा हो गया. नुइया क्षेत्र में बनने वाली सड़क पानी से भर गया है. वाहनों के आने जाने से सड़क कीचड़मय हो गयी है. इसके कारण पैदल चलने वाले लोगों व बाइक सवारों को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel