21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : दुर्घटना से बचाव के लिए सुरक्षा नियमों का पालन जरूरी : रवि

चिरिया माइंस में मना खान सुरक्षा सप्ताह, बच्चों ने मॉडल प्रस्तुत किये

चिरिया. आयरन ओर माइंस चिरिया अयस्क खदान में सेल का 63वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया. सबसे पहले माइंस निरीक्षण दल द्वारा माइंस का निरीक्षण किया गया. महाप्रबंधक रवि रंजन समेत अन्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मिडिल स्कूल एवं डीएवी स्कूल के छात्रों द्वारा लगाये गये सुरक्षा पोस्टर का निरीक्षण कर बेहतरीन स्लोगन और पोस्टर को चिह्नित किया गया. गांधी मैदान में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. इस मौके पर राजीव कुमार, आरके पात्री, वाइके सिंह, राहुल कुमार, एसएस राव, आर अरुण कुमार, डॉ सुशांत कुमार, डीके लोहार, डी पटनायक, डीके लोहार, अंकित तिवारी, डी पटनायक आदि शामिल हुए. इस मौके पर चिरिया के महाप्रबंधक रवि रंजन ने कहा कि माइनिंग प्राकृतिक के विरुद्ध होता है. इससे दुर्घटना की असीम संभावना रहती है. दुर्घटना से बचाव के लिए हम सबको सतर्क रहने की जरूरत है. गाइडलाइन के अनुसार कर्मियों को सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए.मौके पर राजकिशोर गोप, नेल्सन कांडुलना, सुशील बोयपाई, रोशन कांडुलना को एक्सीडेंट फ्री वर्कर के रूप में पुरस्कृत किया गया. साथ ही ट्रेड टेस्ट प्रतियोगिता का प्रथम प्राइज डोजर ऑपरेटर रोशन भेंगरा, प्रथम प्राइज ड्रिल मशीन ऑपरेटर नरेश लोहार, एस के महनता और विशाल यादव को फर्स्ट एड का प्रथम प्राइज दिया गया. निशांत कुम्हार को द्वितीय प्राइज डंपर ऑपरेटर और राजकिशोर गोप को द्वितीय प्राइज ब्लास्टर का मिला. इलेक्ट्रीशियन में थर्ड प्राइज सुशील चांपिया को और कृष्ण बड़ाइक को इक्वेटर का थर्ड प्राइज से नवाजा गया. सेफ्टी सुरक्षा से संबंधित बेहतरीन पोस्टर और स्लोगन के लिए मिडिल स्कूल और डीएवी स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel