34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : कप्तान प्रियंका की शानदार बल्लेबाजी, सिमडेगा ने खूंटी को हराया

चाईबासा : अंतर जिला महिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

Audio Book

ऑडियो सुनें

चाईबासा.झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित गुरुवार को अंतर जिला महिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गयी. यहां खेले गये आज के मैच में सिमडेगा की कप्तान प्रियंका लूथरा की शानदार बल्लेबाजी (90 रन) की बदौलत खूंटी को 46 रनों से पराजित कर जीत का खाता खोला. आज की जीत के साथ सिमडेगा व खूंटी के चार-चार अंक हो गये हैं. लेकिन नेट रन रेट के आधार पर अंक तालिका में खूंटी सिमडेगा से ऊपर है. सिमडेगा का अंतिम लीग मैच गुमला से 22 मार्च को खेला जायेगा और अगर सिमडेगा वो मैच जीत जाती है, तो उसका सुपर डिवीजन में क्वालीफाई करना पक्का हो जायेगा.

सिमडेगा की टीम 178 रन बनाकर ऑल आउट

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिमडेगा की टीम 39.3 ओवर में 178 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. कप्तान प्रियंका लूथरा ने 16 चौके व दो छक्के की मदद से 90 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. खूंटी की ओर से कप्तान किरण उरांव ने 20 रन देकर चार विकेट, रिया कुमारी ने दो विकेट लिये.

खूंटी की पूरी टीम 34.3 ओवर में 132 रन पर सिमटी

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी खूंटी की टीम ने भी भरपूर प्रयास किया, पर पूरी टीम 34.3 ओवर में 132 रन पर सिमट गयी. खूंटी की ओर से रिया कुमारी ने पांच चौके की मदद से सर्वाधिक 29 रन बनाये. सिमडेगा की मेघा कुमारी ने 28 रन देकर तीन विकेट लिये. सिमडेगा की कप्तान प्रियंका लूथरा को प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. पुरस्कार स्वरूप उसे पांच हजार रुपये नकद प सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष सुप्रियो फौजदार ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel