29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : नशे की गिरफ्त में भविष्य, शिक्षा से नयी दिशा देंगे बुद्धिजीवी

तांतनगर. रोलाडीह में बुद्धिजीवियों की बैठक हुई, गांव की शैक्षणिक स्थिति पर चिंता

तांतनगर. तांतनगर प्रखंड के रोलाडीह में मागे पर्व पर पहुंचे बुद्धिजीवियों की बैठक हुई. इसका नेतृत्व कुचाई प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम ने किया. गांव के शैक्षणिक माहौल पर चिंता जतायी गयी. कहा गया कि बुद्धिजीवियों के मार्गदर्शन के अभाव में बच्चे व युवा राह से भटक रहे हैं. युवा वर्ग नशा की गिरफ्त में है. अभिभावकों का सही मार्गदर्शन नहीं मिलने से राह भटक रहे हैं. भविष्य में गांव के लिए चिंताजनक है. बच्चे व युवाओं को सही मार्गदर्शन देकर सही मार्ग पर लाने का प्रयास करने पर चर्चा हुई. बुद्धिजीवियों ने गांव को शैक्षणिक हब के रूप विकसित करने का बीड़ा उठाया. इसी कड़ी गांव में पुस्तकालय खोलने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. पुस्तकालय में सभी स्तर में बच्चों से लेकर कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों के लिए किताबें रखी जायेंगी.

नौकरी पेशा व सेवानिवृत्त ग्रामीण करेंगे बच्चों का मार्गदर्शन

पुस्तकालय में स्कूल व कॉलेज सहित नौकरी के लिए तैयारी कर रहे बच्चों के लिए पुस्तकें व सामग्री होगी. दूरदराज में नौकरी करने वाले पदाधिकारी व कर्मचारी या सेवानिवृत्त लोग गांव में आने पर अध्ययनरत बच्चों को मार्गदर्शन देंगे. इसके लिए पुस्तकालय में कम से कम दो घंटे का समय देंगे. वैसे लोग पुस्तकालय संचालित समिति को सूचित करेंगे. पुस्तकालय में योगदान देने की तारीख बतायेंगे. इसकी सूचना व्हाट्स एप ग्रुप में डाली जायेगी. पढ़ाई के साथ स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देंगे.

नौ मार्च को होगा पुस्तकालय का उद्घाटन

बच्चों के साथ अभिभावकों को अच्छाई व बुराई के बारे में बताया गया है. पुस्तकालय संचालन में नौकरी पेशा या व्यवसाय कर रहे लोग आर्थिक सहयोग करेंगे. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि 9 मार्च को पुस्तकालय का उद्घाटन होगा. बैठक में बीडीओ साधुचरण देवगम, पूर्व आयकर अधिकारी रामचंद्र बारी, पूर्व रेलवे अधिकारी पूर्ण चंद्र कालुंडिया, पूर्व शिक्षक सालुका कालुंडिया, पूर्व शिक्षक मधुसूदन कालुंडिया, रेलवे अधिकारी सुरेश कालुंडिया, सैनिक जयनारायण बारी, सीआरपीएफ माधव चंद्र बारी, मीडिया कर्मी गणेश बारी, समाजसेवी स्केल बारी, कपिल बारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें