21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : विधिक सेवा प्राधिकरण ने छात्राओं को कानूनी अधिकारों से कराया अवगत

खूंटपानी : कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने निकाली जागरुकता रैली

चाईबासा.

खूंटपानी के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में रविवार को विधिक सेवा प्राधिकार, चाईबासा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर व सचिव रवि चौधरी के तत्वावधान में नालसा के स्थापना पर जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रभातफेरी से की गयी. इसके पश्चात छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डालसा की भूमिका और कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही नालसा एवं झालसा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बताया गया. अधिकार मित्रों द्वारा छात्राओं को आशा योजना एवं बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयीं. विद्यालय की प्राचार्या सह वार्डन कुमारी ममता ने बच्चों के अधिकारों पर छात्राओं को संबोधित किया. अधिकार मित्र अलकमा रूही ने मानव तस्करी के विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार बच्चों को बहला-फुसलाकर या प्रलोभन देकर बाहर काम के लिए भेजा जाता है और बाद में उन्हें बेच दिया जाता है. कार्यक्रम में अधिकार मित्र सूरज कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे.

नोवामुंडी : छात्राओं ने विधिक सेवा दिवस पर निकाली प्रभातफेरी

नोवामुंडी. ””राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस”” पर नोवामुंडी के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में विधिक जागरुकता प्रभातफेरी निकाली गयी. कार्यक्रम का आयोजन झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, रांची के निर्देश पर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पश्चिम सिंहभूम, चाईबासा के सत्र न्यायाधीश मोहम्मद शाकिर और सचिव रवि चौधरी के मार्गदर्शन में किया गया. प्रभातफेरी में विद्यालय की छात्राओं ने बैनरों और तख्तियों पर विधिक अधिकारों से जुड़े नारे प्रदर्शित किये और नागरिकों को अपने कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel