20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, संकल्प का प्रतीक

पोड़ाहाट स्टेडियम में गूंजा राष्ट्रगान, उमड़ा देशभक्ति का सैलाब

चक्रधरपुर. अनुमंडल स्तरीय मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह शुक्रवार को पोड़ाहाट स्टेडियम में हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में सम्पन्न हुआ. सुबह 10:30 बजे अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया व तिरंगे को सलामी दी. समारोह के विशिष्ट अतिथि एसडीपीओ शिवम कुमार थे. मुख्य अतिथि के स्वागत के लिए किरण सोय एवं सपना जामुदा ने पायलटिंग की, जबकि परेड की कमान सार्जेंट अरुण पूर्ति ने संभाली. खुली जीप में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया. राष्ट्रीय गान का सामूहिक वाचन मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय, कार्मेल स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं सेंट जेवियर्स इंग्लिश स्कूल के छात्र-छात्राओं ने किया. मार्च पास्ट में आठ परेड दलों एवं तीन बैंड दलों ने भाग लिया. प्रमुख रूप से मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय, महात्मा गांधी उच्च विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, सेंट जेवियर्स इंग्लिश स्कूल एवं कार्मेल हाइस्कूल की भागीदारी रही.

ग्रामीण विकास योजनाओं ने जनजीवन में सकारात्मक बदलाव लाया : एसडीओ

एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि यह अवसर है देश की अखंडता, एकता और प्रगति के प्रति संकल्प दोहराने का. उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर अनुमंडल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण, स्वच्छता एवं निर्वाचन कार्यों में उल्लेखनीय प्रगति की है. बताया कि विभिन्न सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन, सड़क एवं पुल निर्माण में तेजी, किसानों को समय पर बीज-खाद की उपलब्धता एवं युवाओं के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन अनुमंडल की प्राथमिकता रही है. महिला सुरक्षा, डिजिटल सेवाओं का विस्तार एवं ग्रामीण विकास योजनाओं ने जनजीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है.

प्रतियोगिता में दिखी प्रतिभा

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित परेड एवं बैंड प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. परेड प्रतियोगिता में महात्मा गांधी उच्च विद्यालय प्रथम, मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय को द्वितीय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय को तृतीय स्थान मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel