चाईबासा.
महिला कॉलेज चाईबासा के इग्नू स्टडी सेंटर ने सीआरपीएफ 174 बटालियन में इग्नू के शैक्षिक अवसरों की जानकारी देने के लिए बैठक की. पुलिस लाइन स्थित 174 बटालियन के कैंपस सहित अन्य कंपनी से ऑनलाइन मोड पर लगभग 450 जवानों ने हिस्सा लिया. केंद्र की इग्नू समन्वयक डॉ सुचिता बाड़ा ने इग्नू से संचालित शैक्षणिक कोर्स व लाभ के बारे में बताया. डॉ सुमन ने बताया कि इग्नू जन-जन का विश्वविद्यालय है. इसके माध्यम से सबको शिक्षा प्राप्त करने का समान अवसर मिलता है. जुलाई सत्र के लिए ऑनलाइन एडमिशन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है. इस अवसर पर सीआरपीएफ सेकेंड इन कमान, असिस्टेंट कमांडेंट और अन्य पदाधिकारियों समेत लगभग 450 जवान व इग्नू स्टडी सेंटर के समन्वयक, सहायक समन्वयक सहित अन्य ऑफिस स्टॉफ उपस्थित हुए.सबके लिए शिक्षा सुलभ बना रहा इग्नू
कमांडेंटमौके पर सीआरपीएफ-174 के कमांडेंट मनोज डांग ने जवानों को बताया कि इग्नू भारत का एक प्रमुख मुक्त व दूरस्थ शिक्षा संस्थान है. यह शिक्षा को सभी के लिए सुलभ बनाने, विशेष रूप से उन लोगों के लिए जो पारंपरिक शिक्षा प्रणाली में भाग लेने में सक्षम नहीं हैं. वैसे शिक्षार्थियों को शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से इसकी स्थापना की गयी है. इसका लाभ सभी को लेना चाहिए. उन्होंने जवानों और पदाधिकारियों को भी इग्नू में नामांकन के लिए प्रोत्साहित किया. अंत में सहायक समन्वयक डॉ प्रशांत खरे ने धन्यवाद ज्ञापन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

