17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : छोटे गांव से हैं या गरीब परिवार से, लगन है तो जरूर सफल होंगे

नोवामुंडी इंटर कॉलेज में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह-2025 का आयोजन हुआ.

नोवामुंडी.

नोवामुंडी इंटर कॉलेज में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह-2025 का आयोजन हुआ. इस दौरान नोवामुंडी व जगन्नाथपुर प्रखंड के 35 विद्यालयों में जैक, आइसीएसइ व सीबीएसइ बोर्ड परीक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं व उनके प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया गया. मेधावी छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट व मेडल तथा प्रधानाचार्यों व अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास ने कहा कि गुरु की पहचान शिष्य से होती है. अर्जुन के कारण द्रोणाचार्य की पहचान बनी. विद्यार्थी सोच बदलें. आप चाहे किसी छोटे गांव या साधारण परिवार से हैं. आपके भीतर लगन है, तो सफलता निश्चित है. कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से सबका मन मोह लिया. टाटा स्टील नोवामुंडी के चिप प्लानिंग ऑफिसर अवनीश ने कॉलेज के विकास के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.

साधारण परिवार के विद्यार्थियों ने मेहनत से सफलता पायी : मधु कोड़ा

मुख्य अतिथि पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने अंकित कुमार को झारखंड में इंटर साइंस में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर लैपटॉप व सर्टिफिकेट दिया. उसके पिता अनिल कुमार साह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि आज का दिन साधारण परिवारों से आये विद्यार्थियों की मेहनत को सलाम करने का है. नोवामुंडी कॉलेज के छात्र शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहे हैं.

मधु कोड़ा ने कॉलेज को पुनर्जीवित किया : डॉ संजीव

कॉलेज के संस्थापक सदस्य निसार अहमद ने कहा कि मधु कोड़ा ने कॉलेज में नयी जान फूंकी. जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार ने कहा क्षेत्र को उच्च शिक्षा के लिए एक कॉलेज की आवश्यकता थी, जिसे मधु कोड़ा के प्रयास से साकार किया गया. जैक प्रतिनिधि सुषमा जोंको ने कहा कि आज का दिन जागरूक अभिभावकों और मेहनती छात्रों की सफलता का प्रमाण है. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री सह कॉलेज के चेयरमैन मधु कोड़ा, कॉलेज के संस्थापक सदस्य निसार अहमद, कॉलेज प्रबंधन समिति के सदस्य पाण्डु सुरेन, टाटा स्टील नोवामुंडी के चिप प्लानिंग ऑफिसर अवनीश कुमार, बालाजी बड़ाजामदा के जीएम सुरेश कुमार ड्रोलिया, जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज चाईबासा के प्रो. इंचार्ज डॉ. संजीव कुमार सिंह, जैक प्रतिनिधि सुषमा जोंको , पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर की प्रधानाचार्या सीमा पालित समेत बुलबुल बोस, आमोद साह व अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का संचालन प्रो कुलजिंदर सिंह व धन्यवाद ज्ञापन डॉ मुरारी लाल वैद्य ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel