आनंदपुर. भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के बैनर तले पूर्व प्रत्याशी सुशील बरला के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय आनंदपुर में धरना-प्रदर्शन किया. क्षेत्र की समस्याओं को लेकर उपायुक्त के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों की मांगों में साप्ताहिक बाजार का सौंदर्यीकरण, पेयजल की सुविधा, ग्राम कुड़ना की कोयल नदी में लिफ्ट एरीगेशन लगाकर किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आनंदपुर में स्थायी चिकित्सक की पदस्थापना, 108 एम्बुलेंस, जांच उपकरण, भवन की मरम्मत, आनंदपुर प्रखंड के खराब चापाकल की मरम्मत, लोरपोंडा गंझू टोला में चापाकल का निर्माण, झारबेड़ा पंचायत के महिषगाड़ा से अम्बाकोना तक सड़क का निर्माण, चोड़ारप्पा पीपल पेड़ से बुनुमदा बिंजु होते हुए रुंगी तक जर्जर सड़क का सुदृढ़ीकरण, ढोंढरोबुरू से सिमडेगा जिला सीमा तक सड़क का निर्माण, सरकारी योजना में न्यूनतम मजदूरी दर भुगतान आदि शामिल हैं. मौके पर सुशील बरला ने कहा कि आनंदपुर प्रखंड क्षेत्र की समस्याओं को दूर नहीं किया गया, तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. उन्होंने मुख्य सचिव को भी समस्या से अवगत कराने की बात कही. मौके पर सुनील भेंगरा, निस्तार बरुवा, प्रभु सिंह, निकुलस सुरीन, अभिमन्यु सिंह, सविता जोजो, रेशमा केरकेट्टा, बसंती सुरीन, मालती देवी समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है