झींकपानी.
टोंटो प्रखंड के माइलपी फुटबॉल मैदान में सोमवार को चाईबासा से रोआम तक 7-8 साल से अधूरी सड़क को पूरा कराने को लेकर बैठक हुई. इसमें काफी संख्या में टोंटो, रेगड़ाहातू व पुरनापानी पंचायत के बुद्धिजीवी, मानकी मुंडा व ग्रामीण शामिल हुए. जिप सदस्य राज नारायण तुबिड ने कहा कि सड़क अधूरी रहने से प्रखंड के 40 हजार से अधिक लोगों को जिला मुख्यालय जाने में परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण नहीं होने पर हमलोग आंदोलन करने को तैयार हैं. ग्रामीणों ने कहा कि बीरसिंहहातू से सुइयंबा तक वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में पक्की सड़क की बजाय मुरमीकरण किया जाये. जिप सदस्य श्री तुबिड ने फोन पर मंत्री दीपक बिरुवा को ग्रामीणों द्वारा लिये गये निर्णय से अवगत कराया. मंत्री श्री बिरुवा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरसीडी विभाग के एसडीओ व एइ को बैठक स्थल पर जाने का निर्देश दिया. मंत्री के निर्देश पर बैठक स्थल पर पहुंचे एसडीओ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि 17 दिसंबर से बीरसिंह हातू से सुइयंबा तक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सड़क का मुरमीकरण किया जायेगा.अपनी निधि से मंत्री दीपक बिरुवा उपलब्ध करायेंगे एंबुलेंस
जिप सदस्य ने ग्रामीणों को जानकारी दी कि 19 दिसंबर को मंत्री दीपक बिरुवा द्वारा स्वास्थ्य केंद्र पालीसाई में विधायक निधि से एंबुलेंस उपलब्ध कराया जायेगा. टोंटो वासियों द्वारा पालीसाई स्वास्थ्य केन्द्र में एंबुलेंस की मांग लंबे समय से की जा रही है. इस मौके पर दिनेश तुम्बलिया, प्रखंड उपाध्यक्ष प्रदीप लागुरी, रामू थापा, प्रकाश लागुरी, घनश्याम लागुरी, लादू लागुरी, मुनेश्वर बोयपाई, गबरैल खंडाइत, बहादुला लांगुरिया, रामराई सिद्धू, शीतल सिद्धू व ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

