चाईबासा. चाईबासा सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में शनिवार को वेक्टर बोर्न डिजीज के डिजिटल प्लेटफॉर्म आइएचआइपी पोर्टल पर प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ मीना कालुंडिया ने की. सिविल सर्जन डॉ भारती मिंज ने कहा कि प्रतिदिन पोर्टल की समीक्षा करें. सुनिश्चित करें कि प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र से समय पर डाटा प्रविष्ट हो. उन्होंने सभी डाटा मैनेजरों को मासिक समीक्षा का निर्देश दिया. वीबीडी सलाहकार शशि भूषण महतो ने बताया कि भारत सरकार ने वेक्टर जनित बीमारियों जैसे डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, फाइलेरिया, जापानी इंसेफेलाइटिस और कालाजार के मामलों की प्रविष्टि अब आइएचआइपी पोर्टल पर की जा रही है. इस पोर्टल के माध्यम से वास्तविक समय में संक्रमण की स्थिति की निगरानी और नियंत्रण संभव है. पिरामल फाउंडेशन के सुरजीत गोयल ने बताया कि यह पोर्टल गांव स्तर पर स्वास्थ्य संबंधी योजना बनाने में अत्यंत सहायक है. इससे बीमारियों की व्यापकता और उपचार दर का वास्तविक समय में अवलोकन किया जा सकता है. इससे कार्यों की गति और प्रभावशीलता दोनों में सुधार होता है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में मनीष कुमार, विकास, दिनेश्वर, अजीत, हरि कृष्णा सहित सभी प्रखंडों के वीबीडी इंचार्ज, लैब टेक्नीशियन एवं डाटा मैनेजर उपस्थित थे.
मझगांव : 90 की जांच, टीबी का एक मरीज मिला
मझगांव. मझगांव प्रखंड के खड़पोस गांव में केंद्रीय यक्ष्मा अनुभाग और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान नयी दिल्ली, राष्ट्रीय यक्ष्मा रोग अनुसंधान चेन्नई के संयुक्त प्रावधान में 12 दिनों का स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. शिविर में यक्ष्मा रोगियों की नि:शुल्क संपूर्ण जांच की जा रही है. पहले दिन लगभग 90 लोगों की जांच की गयी. इसमें से एक मरीज पॉजिटिव मिला. उन्हें कैंप में रहकर बेहतर इलाज मुहैया करया जा रहा है. बिहार से आयी आइसीएमआर टीम के वरीय तकनीकी पदाधिकारी उज्ज्वल प्रकाश ने बताया कि खड़पोस गांव में 500 लोगों की विशेष जांच की जायेगी. इसमें 10 से अधिक उम्र के बच्चों सहित लोगों का हेल्थ कार्ड बनाया जा रहा है. कार्ड के माध्यम से नि:शुल्क जांच की जा रही है. यक्ष्मा के साथ-साथ अन्य छोटी-मोटी बीमारियों के लिए इलाज कर जेनरिक दवा दी जा रही है. लोगों को जांच के साथ मौखिक जानकारी मिल रही है. शिविर में कुमार अभिजीत मौर्य पदाधिकारी, डॉ हर्ष मिश्रा, डॉ मेजर मधुकर चेन्नई, डॉ मुनि वर्धन एक्सपर्ट, श्री भारत, समाजसेवी मो इमरान, अब्दुल रहीम आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

