चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर के पोड़ाहाट स्टेडियम में 30 अक्तूबर से श्रीमद् भागवत कथा शुरू होगी. इसे लेकर शुक्रवार को आयोजन स्थल पोड़ाहाट स्टेडियम में भूमिपूजन किया गया. भूमिपूजन के साथ पंडाल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. भागवत कथा 30 अक्तूबर से 5 नवंबर तक होगी. इसका शुभारंभ कलश यात्रा के साथ होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.कलश यात्रा में शामिल होने के लिए महिलाओं को 40 रुपये का कूपन दिया जाएगा. 30 अक्तूबर की सुबह 8.30 चक्रधरपुर के मुक्तिनाथ घाट से 1008 महिलाएं एवं युवतियां विशाल कलश यात्रा निकालेंगी. भूमिपूजन के अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो नागेश्वर प्रधान, सचिव जय कुमार सिंहदेव, सत्यप्रकाश कर, डॉ शिवपूजन सिंह, कामाख्या प्रसाद साहु, भवानी शंकर मिश्रा, प्रदीप्त दास, सरोज प्रधान आदि उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

