14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : गोप व सिंह क्लब ने लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब को हराया

एसआर रुंगटा बी-डिवीजन लीग में शुक्रवार को गोप एवं सिंह क्लब बड़ाजामदा ने चक्रधरपुर के लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब को 106 रनों से हराकर चार अंक हासिल किये.

चाईबासा.

एसआर रुंगटा बी-डिवीजन लीग में शुक्रवार को गोप एवं सिंह क्लब बड़ाजामदा ने चक्रधरपुर के लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब को 106 रनों से हराकर चार अंक हासिल किये. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर लक्ष्मण गिलुआ क्लब ने पहले गेंदबाजी की. गोप एवं सिंह क्लब ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाये.

टीम की ओर से यश मुखी ने सर्वाधिक 64 रन (8 चौके, 3 छक्के), धीरज कुमार ने 63 रन (5 चौके, 6 छक्के), रुतुराज महंथी ने 61 रन (7 चौके, 1 छक्का), प्रेम सागर ने 23 रन बनाये. वहीं गेंदबाजी में लक्ष्मण गिलुआ क्लब के विवेक चौरसिया ने 43 रन देकर 2 विकेट, शुभ श्रीवास्तव ने 65 रन देकर 2 विकेट, अनिमेष सिंह, अजय प्रधान, अनीश सिन्हा ने 1-1 विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करते हुए लक्ष्मण गिलुआ क्लब की टीम 24.5 ओवर में 149 रन पर ढेर हो गयी. धीरज कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर 5 विकेट झटके, जबकि वामहस्त स्पिनर शुभम ओझा ने 25 रन देकर 3 विकेट लिए. टीम की ओर से विवेक चौरसिया 38 रन (1 चौका, 4 छक्के) उच्चतम स्कोरर रहे, वहीं सौरभ गुप्ता ने 27 रन, अजय प्रधान ने 22 रन व ललित सिंह भोज ने 15 रन बनाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel