पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ की ओर से चल रहे एसआर रूंगटा बी-डिवीजन लीग के अंतर्गत रविवार को खेले गये लीग मैच में कप्तान धीरज कुमार की शानदार बल्लेबाजी व विश्वेश मिश्रा की घातक गेंदबाजी की बदौलत गोप एवं सिंह क्लब बड़ा जामदा ने एसआर रूंगटा ग्रुप को मात्र 10 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किये. इस प्रतियोगिता में गोप एवं सिंह क्लब की ये लगातार तीसरी जीत है. सिंह क्लब 12 अंक के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर है. इससे सिंह क्लब का क्वार्टर फाइनल खेलना पक्का हो गया है.
कप्तान धीरज कुमार ने 32 गेंदों पर 53 रन बनाये
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गये के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये गोप व सिंह क्लब की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया. कप्तान धीरज कुमार ने 32 गेंदों पर पांच छक्के और पांच चौके की मदद से आक्रामक 53 रन बनाये. वहीं, सिद्धार्थ कुमार व ओम अर्जुन यादव ने 34-34 रन, रुतुराज महंथी ने 30 रन बनाये. इधर, एसआर रूंगटा ग्रुप के अमित कुमार सिंह ने 47 रन देकर दो विकेट हासिल किये. शाहबाज खान, विवेक रंजन, श्याम शर्मा व मो वसीम ने एक-एक विकेट लिये.एसआर रुंगटा ग्रुप 169 रन पर ऑलआउट
जीत के लिये निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआर रूंगटा ग्रुप की टीम ने पूरे 30 ओवर खेलकर 169 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. रोबिन लोहरा ने एक छक्का और पांच चौके की मदद से सर्वाधिक 40 रन बनाये. वहीं, विवेक रंजन ने 36, कुलदीप मंडल ने 22 व प्रीतम महतो ने 16 रनों का योगदान दिया. गोप एवं सिंह क्लब के विश्वेश मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर चार विकेट लिये. वहीं, सरोज महतो, कप्तान धीरज कुमार व धीरज ने दो-दो विकेट हासिल किये.
आज का मैच
रायवल क्लब गुवा का मुकाबला फेनेटिक क्लब चाईबासा से होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

