आनंदपुर.
आनंदपुर के सरगीडीह टोला में प्रमिला ओड़ा के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. मामले में पीड़िता ने आनंदपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. आनंदपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है. चोरी गयी सामग्री में 17 हजार रुपये नगद, सोने का एक मंगल सूत्र, एक जोड़ा कान की बाली, चार पीस लॉकेट, दो जोड़ा चांदी का कड़ा तथा कांसा का बर्तन शामिल है. पीड़िता प्रमिला ओड़ा सहायक पुलिस के पद पर चाईबासा में कार्यरत है. प्रमिला ने बताया कि 21 नवंबर को सरगीडीह के नये घर में उसका पति धनेश्वर नायक ताला लगाकर अपने घर चले गये. बुधवार शाम को जब वह घर आयी, तो देखा कि घर के सारे सामान बिखरे पड़े हैं. उसने देखा कि छत के सीढ़ी रूम का दरवाजा खुला है. सीढ़ी रूम का जीआई शीट भी टूटा हुआ है. प्रमिला ने बताया कि नगद व आभूषण समेत डेढ़ लाख से अधिक सामानों की चोरी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

