जमशेदपुर/चक्रधरपुर.
दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के जरुली रेलवे स्टेशन के लाइन नंबर-6 पर लौह अयस्क से लदी मालगाड़ी का एक डिब्बा बेपटरी हो गया. घटना गुरुवार रात करीब 9.51 बजे की है. इसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को दी गयी. हूटर बजाकर सबको सतर्क किया गया. इसके बाद आनन-फानन में डांगवापोशी से रिलीफ ट्रेन को रवाना किया गया. आवश्यक उपकरणों से लैस टीम मौके पर पहुंची और काम में जुट गयी. करीब आधे घंटे की मश्क्कत के बाद स्थिति को संभाला जा सका. इसके बाद रेल यातायात और मालगाड़ी का परिचालन सामान्य हो सका. रेलवे के इंजीनियर घटना की जांच में जुट गये हैं. गनिमत यह रही कि हादसे में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. स्थानीय लोगों के अनुसार, मालगाड़ी का एक डिब्बा बेपटरी होने के कारण करीब दो घंटे तक लाइन नंबर-6 पर आवागमन ठप रहा. इस बारे में पूछे जाने पर सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने बताया कि ट्रेनों के परिचालन पर असर नहीं पड़ा है. बस थोड़ा स्पीड कम करके चलाया गया है. आधे घंटे का मामला था, लेकिन ट्रैक को फिर से दुरुस्त कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

