14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : चक्रधरपुर : बाजार खरीदारी करने गयी महिला से सोने की चेन की ठगी

एक घंटे बाद भी नहीं पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों में नाराजगी

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर बाजार में गुरुवार दोपहर में एक महिला ठगी की शिकार हो गयी. जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर के गंगोत्री नगर निवासी उषा ठाकुर कुछ खरीदारी के लिए थाना रोड स्थित महेंद्र पेट्रोल पंप के पास गल्ला दुकान गयी थी. खरीदारी के बाद जैसे ही वह बाहर निकली, एक व्यक्ति ने उन्हें रोककर बातचीत शुरू कर दी. उसने खुद को हरिद्वार से आया बताया. पतंजलि दुकान का पता पूछते हुए सत्संग से जुड़ी बातें करने लगा. बातचीत के दौरान उसने उषा ठाकुर के पारिवारिक हालात और बच्चों को लेकर चिंता जताई. इससे महिला उसके झांसे में आ गयी. थोड़ी देर बाद उसकी साथी महिला भी वहां पहुंची. वह भविष्य बताने की बात कहने लगी. योजना के तहत दोनों ने उषा ठाकुर को धर्म के नाम पर पुण्यकार्य करने का सुझाव दिया. पानी की बोतल खरीदने के लिए पैसे मिलाने को कहा. महिला ने उनके कहने पर पांच रुपये दिये. इसके बाद पुरुष ठग ने उषा ठाकुर को सोने की चेन को दूसरी महिला के पर्स में रखकर 51 कदम चलने को कहा. महिला जब 51 कदम चलकर वहां लौटकर आयी, तबतक दोनों ठग मौके से फरार हो गये. घटना की जानकारी तुरंत चक्रधरपुर थाना प्रभारी को दी गयी. पुलिस एक घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंची. इसपर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जतायी. निराश महिला अंत में घर लौट गयी. घटना की जांच के लिए भाजपा नेता एवं समाजसेवी राजू प्रसाद कसेरा ने महेंद्र पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. पर अधिक दूरी के कारण ठगों की तस्वीर कैद नहीं हो सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel