चक्रधरपुर.
छठ पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है. शुक्रवार को उपायुक्त चंदन कुमार व पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने चक्रधरपुर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने घाटों पर चल रही तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया. अधिकारियों ने सीढ़ी घाट एवं थाना घाट का निरीक्षण किया. उन्होंने विशेष रूप से साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम, शौचालय और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के बाद उपायुक्त चंदन कुमार ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को घाटों की स्वच्छता और श्रद्धालुओं की सुविधा से जुड़ी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि घाटों पर पानी की गहराई के अनुसार बैरिकेडिंग, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं. प्रमुख घाटों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती रहेगी : एसपीपुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने कहा कि प्रशासन छठ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह तैयार है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से घाटों का निरीक्षण किया गया है. उन्होंने बताया कि घाट तक आने वाले मार्गों और आसपास के क्षेत्रों में पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. पर्व के दौरान सभी प्रमुख घाटों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती रहेगी, ताकि श्रद्धालु निर्भय होकर लोक आस्था के इस महापर्व को मना सकें. उन्होंने कहा कि सभी पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों को सतर्क रहने और किसी भी सूचना पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं. निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी पोड़ाहाट श्रुति राजलक्ष्मी, एसडीपीओ शिवम प्रकाश, बीडीओ कांचन मुखर्जी, सीओ सुरेश सिन्हा, नगर परिषद के प्रशासक विजय हांसदा मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

