चाईबासा/चक्रधरपुर.
प्रदेश संगठन ने चाईबासा से गीता बालमुचू और चक्रधरपुर से दीपक पासवान को भाजपा जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी है. अध्यक्ष बनने के बाद गीता बालमुचू ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार की रात नीमडीह के बाल मंडली में बैठक की. बैठक में उन्होंने पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कैंपेनिंग की जरूरत बतायी. उन्होंने कहा वह सभी कार्यकर्ताओं को एक साथ लेकर चलने में विश्वास रखती हूं.अनूप दुबे को चक्रधरपुर नगर भाजपा की कमान
चक्रधरपुर में आयोजित बैठक में चुनाव प्रभारी अशोक षाड़ंगी की उपस्थिति में संगठनात्मक घोषणाएं की गयीं. इस दौरान नवसृजित चक्रधरपुर जिला भाजपा के लिए दीपक पासवान को जिलाध्यक्ष और अनूप दुबे को नगर अध्यक्ष घोषित किया गया. घोषणा के बाद दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने कहा कि नवनियुक्त जिलाध्यक्ष युवा, ऊर्जावान और कर्मठ कार्यकर्ता हैं, उनके नेतृत्व में संगठन और अधिक सशक्त होगा. दीपक पासवान ने जिम्मेवारी के लिए पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन को मजबूत बनाने और हर वर्ग को पार्टी से जोड़ने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. बैठक में निवर्तमान जिलाध्यक्ष संजू पांडेय, पूर्व विधायक शशिभूषण सामड, प्रदेश महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष मालती गिलुवा, जिला सचिव सुरेश साव, गणेश मुखी, संजय पासवान, गौतम रवानी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

