जैंतगढ़.चंपुआ प्रखंड के बढ़नाइए गांव के भुजबल करुआ के पुत्र करण करुआ (18) की हाथी के हमले में मौत हो गयी. घटना गुरुवार शाम की है. खबर पाकर चंपुआ पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार की. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. मिली जानकारी के अनुसार, टुनुटुना खेसरा जंगल के पास चार जंगली हाथियों के आने की सूचना पर करण अपने दोस्तों के साथ हाथी देखने वहां गया था. हाथियों के निकलते ही देखने को लोगों की भीड़ लग गयी. जिसमें करण भी अपने दोस्तों के साथ हाथी देखने लगा. इतने में एक दंतैल हाथी हिंसक होकर लोगों को दौड़ाने लगा. जिसमें करण भी दौड़ता हुआ भागा, लेकिन वह हाथी की चपेट में आ गया.
वनकर्मी भी नहीं बचा पाये कारण को
मालूम हो कि शाम करीब पांच बजे करण पर दंतैल हाथी ने हमला कर दिया. भीड़ देख वन विभाग की टीम भी वहां पहुंच गयी थी. वन कर्मियों ने किसी प्रकार से करण को हाथी के चंगुल से छुड़ाया. उसे चंपुआ उपजिला अस्पताल पहुंचाया, पर तब तक काफी देर हो गयी थी. हाथी के हमले से लहूलुहान करण को जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
………………..चाईबासा : ट्रक के धक्के से साइकिल सवार दो युवक घायल
चाईबासा.चाईबासा-टाटा मुख्य मार्ग पर चाईबासा ओवरब्रिज पर खप्परसाई के पास एक ट्रक ने साइकिल सवार को धक्का मार दिया. जिससे साइकिल सवार दो युवक घायल हो गये. घटना शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे की है. घायलों की पहचान राजनगर थाना क्षेत्र के काशिदा गांव निवासी कुंवर बुड़ीउली और लखन बुड़ीउली के रूप में हुई है. दोनों युवकों काे पैर में गंभीर चोट आयी है. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. घायल कुंवर बुड़ीउली ने बताया कि वे दोनों चाईबासा से साइकिल पर सवार होकर घर काशिदा गांव जा रहे थे. इसी क्रम चाईबासा स्थित ओवरब्रिज के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से साइकिल को धक्के मारकर फरार हो गया. धक्के लगने से वे दोनों साइकिल सहित अनियंत्रित होकर गिर पड़े. कुंवर का दाहिना पैर टूट गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है