चाईबासा. सदर अस्पताल चाईबासा में गुरुवार को सातवां हंस रीजनल केयर डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि मंत्री दीपक बिरूवा, सिविल सर्जन सुशांतो कुमार मांझी व जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरीन ने संयुक्त रूप से किया. इस केंद्र का संचालन हंस फाउंडेशन करेगा व यहां मरीजों को डायलिसिस सेवा पूरी तरह नि:शुल्क मिलेगी, सरकार से इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. मंत्री दीपक बिरुवा ने बताया कि राज्य सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. सिविल सर्जन ने कहा कि सदर अस्पताल को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं ताकि मरीजों को केवल रेफर नहीं बल्कि यहां इलाज भी प्राप्त हो सके. मौके पर हंस फाउंडेशन के वरिष्ठ प्रबंधक शिशुपाल मेहता, विकास पांडे, तौसीफ आलम, सदर अस्पताल के प्रबंधक नीरज कुमार, बनरंजन सिन्हा व स्वास्थ्य कर्मी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

