24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : चाईबासा कोर्ट के बाहर चार हजार रुपये की ठगी

भुक्तभोगी चरण पूर्ति मनोहरपुर थाना के टिमरा गांव का रहनेवाला है.

चाईबासा. चाईबासा कोर्ट के बाहर एक व्यक्ति चार हजार रुपये की ठगी का शिकार हो गया. यह घटना शनिवार दोपहर 12 बजे की है. भुक्तभोगी चरण पूर्ति मनोहरपुर थाना के टिमरा गांव का रहनेवाला है. श्री पूर्ति ने बताया कि वह चाईबासा न्यायालय अपना केस के लिए बिजली बिल का रकम देने के लिए आया था. वह कोर्ट के बाहर इमली पेड़ के नीचे खड़ा था. उसी समय एक व्यक्ति उसके पास आया और उसके साथ मुंडा भाषा में बातचीत की.

मुंडा भाषा से बातकर उसे अपने गिरफ्त में ले लिया

मुंडा भाषा से बातकर उसे अपने गिरफ्त में ले लिया. इसके बाद उस ठग ने उसे कहा कि मेरे पास दो-दो हजार के नोट हैं. इसलिये मैं चाय-पानी नहीं कर पा रहा हूं. उक्त ठग ने उसे दो हजार रुपये का छुट्टा मांगा. तब भुक्तभोगी ने उसे पांच-पांच सौ का चार हजार रुपये पॉकेट से निकाला, तो ठग ने चार हजार रुपये हाथ में ले लिया. कहा कि साइड में चलो वहीं आपको हम दो-दो हजार रुपये का नोट दे देंगे. इसके बाद ठग बाइक में बैठकर तेजी से भाग गया. कुछ दूर तक पीछा किया, परंतु वह भगाने में सफल हो गया. भुक्तभोगी ने बताया कि उस ठग ने लाल गंजी पहन रखी थी. उसने अपने वकील को घटना की जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें