Chaibasa News : सड़क पर टहल रहे 4 साथियों को बोलेरो ने रौंदा, एक की मौत, 3 घायल

चंपुआ-बासुदेवपुर मुख्य मार्ग पर मथुरापुर के पास हुई दुर्घटना
युधिष्ठिर महानता को 10 फीट तक घसीटते ले गयी बोलेरो चंपुआ के जादीपाड़ा गांव का रहने वाला था युधिष्ठिर मृतक का बड़ा भाई यशवंत भी गंभीर रूप से घायल जैंतगढ़. चंपुआ-बासुदेवपुर मुख्य मार्ग पर मथुरापुर के पास शनिवार शाम में सड़क पर टहल रहे चार दोस्तों को बोलेरो ने पीछे से टक्कर मार दी. इसमें जादीपाड़ा गांव निवासी सुभाष चंद्र महानाता के पुत्र युधिष्ठिर महानाता (17) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि साथ में मौजूद उसका बड़ा भाई यशवंत महानाता, दोस्त सुजीत महानता और सुनापाशी गांव का अनिल महानता गंभीर रूप से घायल हो गये. चारों शाम सात बजे सड़क पर टहल रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया पीछे से आ रही बोलेरो काफी तेज रफ्तार में थी. बोलेरो अनियंत्रित होकर चारों को धक्का मार दिया. युधिष्ठिर महानता को लगभग 10 फीट तक घसीटते हुए ले गया. अत्यधिक रक्तस्राव के कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को चंपुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसमें यशवंत की हालत अधिक गंभीर होने के कारण उसे क्योंझर जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया. चालक बोलेरो लेकर फरार हो गया. चंपुआ पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
चाढ़ाबासा : कुएं में डूबने से दिव्यांग युवक की मौत
झींकपानी.
झींकपानी के चाढ़ाबासा में कुएं में गिरने से डूबकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक चाढ़ाबासा का ही रहने वाला कोंदा (35) था. वह जन्म से दिव्यांग था. वह कुली का काम करता था. शुक्रवार रात अधिक नशा करने के बाद वह गांव के कुएं की ओर गया था. वहां वह बिना गार्डवाल वाले कुएं में गिर गया. सुबह गांव की महिलाएं जब कुएं से पानी लेने के लिए पहुंची, तो कुएं में शव देखा. ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया. पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




