34.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : सारंडा के ग्रामीणों के हक को अंतिम सांस तक संघर्ष करूंगी : जोबा

गुवा : मिरचीगड़ा में वनाधिकार अधिनियम विजय दिवस सह अभिनंदन समारोह का आयोजन

गुवा.सारंडा के बीहड़ मिरचीगड़ा में शनिवार को वनाधिकार अधिनियम विजय दिवस सह अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में सांसद जोबा माझी व मनोहरपुर के विधायक जगत माझी शामिल हुए. मिरचीगड़ा स्थित शक्ति स्थल में सांसद और विधायक सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने देवेंद्र माझी सहित जल, जंगल और जमीन आंदोलन के नेताओं को श्रद्धांजलि दी.इस दौरान सांसद व विधायक के समक्ष ग्रामीणों ने सारंडा क्षेत्र में सड़क, स्कूल, शुद्ध पेयजल, आंगनबाड़ी केंद्र, बिजली और रोजगार की समस्याओं को प्रमुखता से रखा. सांसद जोबा ने कहा सारंडा क्षेत्र में बसे ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा और जल, जंगल, जमीन पर अधिकार के लिए देवेंद्र माझी सहित कई लोगों ने संघर्ष करते हुए अपनी शहादत दी है. यहां बसे ग्रामीणों के हक-अधिकार के लिए उनका परिवार अंतिम सांस तक संघर्ष करेगा. मिरचीगड़ा में सड़क निर्माण की घोषणा करते हुए कहा मूलभूत सुविधा व रोजगार की समस्या को दूर करूंगी.

सारंडा में सड़क व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था होगी : जगत

वहीं, मनोहरपुर के विधायक जगत माझी ने कहा सारंडा, कोल्हान और पोड़ाहाट इलाके में सड़क और शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रोडमैप तैयार करने का निर्देश डीएमएफटी शासी परिषद की बैठक में अधिकारियों को दिया है. जल, जंगल, जमीन पर यहां बसे लोगों का पहला हक है. अगर कोई हक-अधिकार से वंचित करने की कोशिश करता है, तो उसे कड़ा जवाब दिया जायेगा. इससे पूर्व सांसद और विधायक का ग्रामीणों ने पारंपरिक संगीत और गीत के साथ स्वागत किया.

ये हुए उपस्थित

सोनू सिरका, बामिया माझी, स्टीफन कोनगाडी, जयराम मुंडा, मतियस ओड़िया, मनोडा लागुरी, अनिल कुंडीर, जय मसीह मुंडू, गोनो चम्पिया, सिराम कच्छप, विजय अंगरिया, पीयूष गुड़िया समेत गांव मारचगड़ा, जम्बईबुरु, टोपकोय, कटोगड़ा, बालेहातु, धरनादिरी, रांगरिंग, मरीदा चालीस, लोहराबेडा, चेरवालोर, करमपदा, कुलातूपु आदि गांवों के ग्रामीण.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें