चाईबासा.
जिला परिषद सभागार में मंत्री दीपक बिरुवा ने चाईबासा नगर परिषद क्षेत्र के 50, चाईबासा सदर प्रखंड क्षेत्र के 57 एवं खूंटपानी प्रखंड क्षेत्र के 61 जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के बीच फोर जी ई-पॉश मशीन का वितरण किया. इस दौरान बताया गया कि खाद्यान्न एवं अन्य सामग्रियों के वितरण में तेजी लाने के लिए फोर-जी ई-पॉश मशीन उपलब्ध कराया गया है. विजनटेक कंपनी की 10 सदस्यीय टीम 1230 फोर जी ई-पॉश मशीन के साथ 26 नवंबर से 03 दिसंबर तक जिले के आठ प्रखंडों में मशीन वितरण करेगी. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि इस मशीन में दुकानदारों को खाद्यान्न वितरण में सहूलियत होगी. साथ ही खाद्यान्न वितरण में तेजी आयेगी. इस अवसर पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो व जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुनीला खलखो सहित अन्य उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

