9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : चक्रधरपुर रेल मंडल में 132 करोड़ रुपये से बनेगा एलीफेंट कॉरिडोर

डीआरएम बोले-सुरक्षित रेल परिचालन व यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि

चक्रधरपुर. सीनी गुमटी से बैटरी और वायर चोरी की घटना को रेलवे ने गंभीरता से लिया है. रविवार को डीआरएम तरुण हुरिया ने चक्रधरपुर में पत्रकारों को संबोधित किया. इस मौके पर डीआरएम ने कहा कि 9 जनवरी की रात करीब डेढ़ बजे सीनी गुमटी से चोरों ने सेंधमारी कर सिग्नल उपकरणों को चोरी कर ली. आरपीएफ ने इस मामले रात में ही छापेमारी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. डीआरएम ने कहा कि रेलवे सिग्नल के साथ छेड़छाड़ व उपकरणों की चोरी जगन्य अपराध है. इससे ट्रेन की दुर्घटना होने की संभावना होती है. इस घटना से करीब 6 घंटे तक रात में 22 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया था. यहां ट्रैक पर ट्रेनें ऑटो सिग्नल सिस्टम से चल रही है. आगे की ट्रेनें रुकने पर एक-एक कर पीछे की सभी ट्रेनें खड़ी हो जा रही है. कांड्रा, टाटा, सीनी, डांगुवापोसी, बंडामुंडा में भी ऐसी घटनाएं निरंतर हो रही है. अबतक 34 मामले दर्ज किये गये हैं. ट्रेनों के जंजीर खींच देने से भी ट्रेनों का परिचालन बाधित हो रहा है.

हाथी व कुहासे के कारण ट्रेन परिचालन प्रभावित हो रहा

शनिवार रात चक्रधरपुर रेलमंडल के हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग स्थित भालूलता-जरायकेला के बीच रेलवे ट्रैक पर हाथियों का विचरण हुआ. पहले से सतर्क रेलवे ने तत्काल रेलवे परिचालन को रोक दिया. इससे हाथियों की जान बच गयी. हाथियों को सुरक्षित रेलवे ट्रैक पार कराया गया. डीआरएम ने कहा कि कुहासे व हाथियों से चक्रधरपुर से झारसुगुड़ा तक रेल परिचालन प्रभावित हो रहा है. इस कारण ट्रेनों की रफ्तार करीब 30 किमी प्रति घंटे से भी कम हो गई है. कई बार ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. डीआरएम ने कहा कि ट्रेनों को समय पर चलाना, सुरक्षित रेल परिचालन एवं यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है. ट्रेनों को समय पर चलाने के लिए फिलहाल चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रैक का काम बंद करा दिया गया है. ब्लॉक के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित नहीं होगा.

हाथियों को ट्रैक पर आने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग की जा रही

डीआरएम श्री हुरिया ने कहा कि हाथियों को सुरक्षित रेलवे ट्रैक पार कराने के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल में 132 करोड़ रुपये की लागत से हाथियों का रास्ता (एलीफेंट कॉरिडोर) बनाया जायेगा. हाथियों को ट्रैक पर आने से रोकने के लिये जगह-जगह बैरिकेडिंग की जा रही है. यह कार्य चल रहा है. हाथी हमारे धरोहर हैं. उनकी सुरक्षा व संरक्षण जरूरी है. चक्रधरपुर रेल मंडल में रेलवे ट्रैक पर हाथियों की आवाजाही पर नजर रखने के लिये कई उपाय किये जा रहे है. चिन्हित स्थानों में एआइ आधारित कैमरा लगाया जायेगा. वहीं हाथियों पर नजर रखने के लिये चक्रधरपुर में एलीफेंट कंट्रोल रूम बनाया जायेगा. जहां से हाथियों की मॉनिटरिंग की जायेगी. रेलवे व वन विभाग रांची के साथ बैठक हुई. वन विभाग व रेलवे के बीच निरंतर वार्ता हो रही है.

28 जनवरी को होगा स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट

डीआरएम श्री हुरिया ने कहा कि स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टुर्नामेंट की तिथि 28 जनवरी निर्धारित की गई है. अबतक फुटबॉल टीमों से संपर्क जारी है. बेहतर टीमें स्टील एक्सप्रेस टुर्नामेंट में खेल प्रदर्शित करेगी. जिससे यहां के लोगों को फिर से फुटबॉल खेल देखने को मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel