चाईबासा.
कोल्हान विश्वविद्यालय में नयी शिक्षा नीति के तहत संचालित चार वर्षीय स्नातक कोर्स के सेकेंड सेमेस्टर (सत्र 2024-28) के साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स एवं वोकेशनल कोर्स के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि परीक्षा विभाग ने सोमवार को जारी किया. रेगुलर व बैकलॉग के विद्यार्थी 12 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच निर्धारित परीक्षा शुल्क 200 रुपये देकर भरा जायेगा. संबंधित सत्र के विद्यार्थी विशेष जानकारी अपने कॉलेज व संस्थान से प्राप्त कर सकते हैं. चार वर्षीय स्नातक (सत्र 2023-27) के रेगुलर व बैकलॉग विद्यार्थी 12 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच निर्धारित शुल्क देकर फॉर्म भरा जायेगा. आर्ट्स व कॉमर्स के नन प्रैक्टिकल विषयों के लिए 410 रुपये, आर्ट्स के प्रैक्टिकल विषयों के लिए 480 रुपये, साइंस के लिए 500 रुपये व वोकेशनल कोर्स के लिए फीस 750 रुपये निर्धारित किये गये हैं. विद्यार्थी विशेष जानकारी अपने कॉलेजों से प्राप्त कर सकते हैं.सीबीसीएस के फर्स्ट से सिक्स सेमेस्टर का फॉर्म अंतिम बार भरने का अवसर
सीबीसीएस सिस्टम के स्नातक फर्स्ट ,सेकेंड, थर्ड, फोर्थ, फिफ्थ व सिक्स्थ सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि की अधिसूचना सोमवार को केयू के परीक्षा विभाग ने जारी की. इसमें ओल्ड सिलेबस के तहत 2017, 2018 व 2019 में रजिस्टर्ड हैं. वहीं नये सिलेबस के तहत 2020, 2021 में पंजीकृत विद्यार्थी भाग लेंगे. विश्वविद्यालय की ओर से उक्त विद्यार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया. 20 दिसंबर 2025 से 11 जनवरी 2026 तक निर्धारित परीक्षा शुल्क देकर फॉर्म भरा जायेगा. वहीं इसके बाद 12 जनवरी 2026 से 18 जनवरी तक अतिरिक्त समय में फॉर्म भरने पर परीक्षा शुल्क के साथ ही 200 रुपये का अतिरिक्त विलंब शुल्क जमा कराना होगा.बीबीए व बीसीए का फॉर्म 20 दिसंबर से भरें
बीबीए व बीसीए के फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड, फोर्थ, फिफ्थ व सिक्स्थ सेमेस्टर के बैकलॉग विद्यार्थियों की विशेष परीक्षा 2025 के ऑनलाइन फॉर्म भरने की अधिसूचना सोमवार को केयू के परीक्षा विभाग ने जारी की. परीक्षार्थी 20 दिसंबर 2025 से लेकर 11 जनवरी 2026 तक शुल्क देकर अपना फॉर्म भर सकेंगे. वहीं 12 जनवरी 2026 से 18 जनवरी 2026 के बीच अतिरिक्त समय में फॉर्म भरने पर परीक्षा शुल्क के साथ अतिरिक्त 200 रुपये शुल्क जमा करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

