बंदगांव. जिले में अफीम की खेती के खिलाफ उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बंदगांव प्रखंड के टोकदा गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में पोड़ाहाट वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, पोड़ाहाट-चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी, बीडीओ और सीओ भी मौजूद थे. ग्रामीणों की उपस्थिति में अफीम की खेती के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया.
इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि अफीम की खेती के विरुद्ध पूरे राज्य में अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जिला में पिछले तीन माह से निरंतर अफीम की फसलों को नष्ट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि अफीम की खेती रैयत की भूमि में पायी जाती है, तो संबंधित रैयत के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. इसमें संलिप्त लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. अफीम की खेती की जगह किसान पारंपरिक खेती करें. इससे अधिक लाभ होगा.पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि अब तक जिले में 500 एकड़ भूमि में लगी अफीम फसल को नष्ट किया गया है. साथ ही इसमें संलिप्त 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. 16 मामले दर्ज किये गये हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं वन विभाग के सहयोग से ग्रामीणों को अवैध अफीम की खेती के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जा रहा है.
स्वेच्छा से अफीम की खेती नष्ट करने वाले किसान को मिला सम्मान
इस अवसर पर मौजूद ग्रामीणों के बीच गरमा धान बीज, फलदार पौधा व अन्य बीजों का वितरण किया गया. इस दौरान अफीम की फसल को स्वेच्छा से नष्ट करने वाले ग्रामीणों को जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित भी किया गया. इस क्रम में उपायुक्त के नेतृत्व में उपस्थित पदाधिकारी एवं अन्य ग्रामीणों के द्वारा अफीम की खेती नहीं करने तथा इसको विनष्ट करने में प्रशासन को सहयोग करने और ग्रामीणों को परंपरागत खेती की ओर प्रेरित करने की शपथ दिलायी गयी. इस मौके पर पुलिस बल व वनरक्षी द्वारा करीब 20 एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट किया गया. इस अवसर पर प्रमुख पीटर घनश्याम तियु, बीडीओ रिचा क्रिस्टीना इन्दवार, सीओ भीकम कुमार, रमेश सिंह, मिथुन गागराई, बीइइओ रंजना पांडे, बंदगांव थाना प्रभारी दुर्गा शंकर मंडल, टेबो थाना प्रभारी विक्रम कुमार, कराइकेला थाना प्रभारी अंकित कुमार, तीरथ जामुदा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है