गुवा. नोवामुंडी प्रखंड के बड़ाजामदा फुटबॉल मैदान के पास अनिल चौरसिया के घर में सोमवार की आधी रात हथियारबंद पांच अपराधियों ने धावा बोल दिया. बंदूक दिखाकर घर के लोगों को बंधक बना लिया. इसके बाद घर में रखे लगभग ढाई लाख रुपये नगद, सोने की चेन और हाथ में पहनने वाला सोने का ब्रेसलेट लेकर फरार हो गये. घटना से परिवार दहशत में है. बुधवार को पीड़ित अनिल चौरसिया ने बड़ाजामदा थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची. घटनास्थल का निरीक्षण किया. बड़ाजामदा थाना प्रभारी बालेश्वर उरांव ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है. आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. डकैती की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

