जैंतगढ़.
राज निवास पान मसाला कंपनी की लीगल टीम ने पुलिस-प्रशासन के सहयोग से शनिवार को जैंतगढ़ व आसपास छापेमारी की. इस दौरान कुल साढ़े आठ बोरा नकली पान मसाला बरामद किया गया, जिसकी कीमत एक लाख रुपये से अधिक बतायी जा रही है. छापेमारी में रसीद स्टोर से 3 बोरा, अकमल स्टोर से 5 बोरा और कंवर वैरायटी स्टोर से 7 पैकेट पान मसाला जब्त किया गया. जब्त पान मसाला को जगन्नाथपुर थाना भेज दिया गया. इस दौरान तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनमें रसीद अहमद, अकमल स्टोर के मालिक अकमल अख़्तर और कांवर वैरायटी स्टोर के इमरेज कांवर है. गोल्डेन राजनिवास पान मसाला कंपनी के लीगल अधिकारी ने बताया कि हमें शिकायत मिली थी कि जैंतगढ़ में नकली पान मसाला की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है.गुप्त सूचना पर जगन्नाथपुर पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गयी. छापेमारी में एक लाख रुपये से अधिक के नकली राजनिवास पान मसाला बरामद किया गया. हिरासत में लिये गये तीनों पर एफआइआर दर्ज किया जायेगा. इस कार्रवाई में गोल्डन राज निवास कंपनी के लीगल अधिकारी, एसडीपीओ राफेल मुर्मू, थाना प्रभारी अविनाश हेंब्रम सहित पुलिस बल शामिल थे. पूरी कार्रवाई मजिस्ट्रेट प्रदीप बालमुचु की निगरानी में संपन्न हुई. जगन्नाथपुर पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर जगन्नाथपुर थाना ले गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

