21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : कुमारडुंगी : हाथियों ने दो एकड़ में सरसों की खेती रौंदी, मुआवजा मांगा

मझगांव : 15 दिन पूर्व पड़सा व आसानपाठ में गजराजों ने कई घरों को तोड़ा था

प्रतिनिधि, मझगांव

कुमारडुंगी थाना क्षेत्र के कई गांवों में हाथियों के झुंड फसल रौंदकर बर्बाद कर रहे हैं. बुधवार सुबह कुमारडुंगी के तिरिलपी गांव के किसान खगेश पिंगुवा की लगभग तीन एकड़ की सरसों की फसल को जंगली हाथियों ने रोंदकर बर्बाद कर दिया. घटना बुधवार अहले सुबह लगभग चार बजे की है. किसान ने बताया कि दो एकड़ में सरसों की खेती की थी. देर रात जंगली हाथियों के झुंड ने खेत में घुसकर फसल को रौंद दिया. बुधवार सुबह जब खेत देखने गये तो सरसों की फसल पूरी तरह बर्बाद मिली. खेत में कुछ हाथी मौजूद थे, जहां उन्होंने गांव के ग्रामीणों की मदद से हाथियों को जंगल में खदेड़ दिया. यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी जंगल से निकले हाथियों के झुंड ने क्षेत्र के दर्जनों किसानों की फसल को बर्बाद कर दिया था, जिससे किसानों में चिंता बढ़ गयी है. नुकसान से उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है. किसानों ने आरोप लगाया कि वन विभाग उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहा है. समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. दूसरी ओर, मझगांव में विगत 15 दिन पूर्व पड़सा पंचायत और आसान पाठ पंचायत में जंगली हाथियों ने कई घरों को तोड़ दिया था. पीड़ित लाभुकों ने इसकी मौखिक और लिखित शिकायत वन विभाग को दी है. परंतु अब तक पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिला है. इससे क्षेत्र के पीड़ितों में वन विभाग के प्रति आक्रोश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel