16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : हाथियों ने स्कूल भवन व छह घरों को तोड़कर अनाज खाया

हाटगम्हरिया : 20 हाथियों ने पांच समूह में मचाया उत्पात

उत्पात

प्रतिनिधि, हाटगम्हरिया

हाटगम्हरिया प्रखंड के केंदपोसी गांव में शुक्रवार की रात लगभग 20 हाथियों ने 05 अलग-अलग समूह में उत्पात मचाया. ग्रामीणों ने दहशत के बीच रात गुजारी. हाथियों ने उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय दुनुमगुटू के रसोई घर व चावल भंडारण कक्ष को तोड़कर मध्याह्न भोजन का चावल चट कर दिया. विद्यालय भवन को क्षति पहुंची है. हाथियों ने गांव के तीन घरों के दरवाजे तोड़ दिये. वहां रखे अनाज खा गये. स्टेशन कॉलोनी में राजकुमार सिंकु और बड़कुंवार सिंकू के घर का दरवाजा तोड़ दिया. हाथियों ने दो बोरा चावल और धान खा लिया. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले चार-पांच दिनों से हाथियों का दल गांव के आसपास सक्रिय है, लेकिन इसके बावजूद वन विभाग पूरी तरह निष्क्रिय बना हुआ है. हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने की कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है. हाथियों के हमलों से गांव के लोग रात जागकर पहरा देने को मजबूर हैं. बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं में भय व्याप्त है. ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल हस्तक्षेप कर हाथियों को सुरक्षित जंगल की ओर भेजने और क्षतिग्रस्त घरों व विद्यालय के लिए मुआवजे की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel